भाई दूज 2023 तिलक का सबसे शुभ मुहूर्त Bhaidooj Shubh Muhurat 2023

भाईदूज पूजा विधि Bhaidooj Puja Vidhi

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहनो प्रेम का प्रतीक है. भैया दूज को भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि नामों से जाना जाता है। इस बार कार्तिक शुक्ल द्वितीया दो दिन होने से भैया दूज कब होगा इस बात को लेकर लोगों में बहुत कनफ्यूजन है. आज हम आपको साल 2023 भाई दूज कब मनाया जायेगा, तिलक के लिए सबसे खास समय, पूजा विधि और इस दिन भाई की दीर्घायु के लिए पढ़ा जाने वाला ख़ास मंत्र क्या है|

भाई दूज शुभ मुहूर्त 2023 Bhaidooj Shubh Muhurat 2023

  1. साल 2023 में भाईदूज का पर्व 14 नवंबर मंगलवार और 15 नवंबर बुधवार दो दिन मनाया जायेगा|
  2. द्वितीया तिथि प्रारम्भ होगी – 14 नवंबर दोपहर 02:36 मिनट पर |
  3. द्वितीया तिथि समाप्त होगी – 15 नवंबर दोपहर 01:47 मिनट पर |
  4. 14 नवंबर तिलक मुहूर्त – दोपहर 01:10 मिनट से सायंकाल 03:19 मिनट तक|
  5. इस दिन शोभन योग रहेगा जो शुभ फलदायी माना जाता है|
  6. 15 नवंबर तिलक मुहूर्त – सुबह 10.45 मिनट से दोपहर 12.05 तक और दोपहर 01: 09 मिनट से दोपहर 01: 49 मिनट तक|
  7. हिंदू धर्म में त्योहार मनाने के लिए उदया तिथि को प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार भाई दूज का पर्व इस साल 15 नवंबर 2023 को मनाया शुभ रहेगा|

भाईदूज पर ऐसे करे पूजा Bhai Dooj Pooja Vidhi

भाईदूज के दिन भाई का तिलक करने से पहले बहनो को व्रत उपवास रखना चाहिए. व्रत रखने वाली बहनें प्रात: स्नान आदि के बाद सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत शुरू करें. इसके बाद आटे का चौक तैयार कर लें. शुभ मुहूर्त पर भाई को चौक पर बिठाएं. सबसे पहले भाई की हथेली में सिंदूर और चावल का लेप लगाएं. इसके बाद उसमें पान-सुपारी और फूल इत्यादि रखें. अब हाथ पर कलावा बांधकर भाई की लंबी उम्र के लिए मंत्र जाप करें और भाई की आरती उतारें. इसके बाद भाई का मुंह मीठा कराकर उनकी लम्बी उम्र की कामना करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

इस मंत्र का करें जाप Bhai Dooj Mantra

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज पर भाई को तिलक करते समय पूजन सामग्री के साथ ही तिलक के समय विशेष मंत्र का जाप भी करना चाहिए. इससे भाई को दीर्घायु प्राप्त होती है. भाई दूज के दिन भाई का तिलक करते समय ‘गंगा पूजे यमुना को, यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजे कृष्ण को गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े’ इस मंत्र का जाप करे और भाई के मंगल जीवन की कामना करें.

error: