मोहिनी एकादशी व्रत 2019 Mohini Ekadashi Vrat Date Time 2019

मोहिनी एकादशी पूजा विधि उपाय Mohini Ekadashi puja vidhi upay

मोहिनी एकादशी व्रतमोहिनी एकादशी व्रत- प्राचीन मान्यतानुसार एकादशी के व्रत का बहुत अधिक महत्व होता है इस व्रत के प्रभाव से बड़े से बड़े दुख, दूर हो जाते है. जो व्रत वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन किया जाता है। उसे मोहिनी एकादशी कहते हैं। एक कथा के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण किया था।  वर्ष 2019 में मोहिनी एकादशी व्रत 15 मई बुधवार को रखा जाएगा। आज हम बात करेंगे मोहिनी एकादशी व्रत के शुभ मुहूर्त पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में|

मोहिनी एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त Mohini Ekadashi Vrat 2019 Shubh Muhurt

  • वर्ष 2019 में मोहिनी एकादशी का व्रत 15 मई बुधवार के दिन रखा जाएगा|
  • एकादशी तिथि आरम्भ होगी 14 मई मंगलवार 12:49 मिनट पर|
  • एकादशी तिथि समाप्त होगी 15 मई बुधवार 10:35 मिनट पर|
  • एकादशी व्रत के पारणा का मुहूर्त होगा 16 मई गुरुवार – 05:30 से 08:13 मिनट तक |
  • व्रत के पारण की कुल अवधि होगी 2 घंटे 43 मिनट|

मोहिनी एकादशी व्रत पूजा विधि Mohini Ekadashi Vrat Puja Vidhi

  • एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें
  • इसके पश्चात मंदिर में कलश स्थापना कर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करे.
  • एकादशी तिथि में दिन के समय मोहिनी एकादशी व्रत कथा पढ़ेअथवा सुनें.
  • इस दिन संभव हो तो रात्रि के समय श्री हरि विष्णु जी का स्मरण कर और भजन कीर्तन और जागरण करे.
  • इसके बाद द्वादशी के दिन एकादशी व्रत का पारण कर प्रसाद वितरण करे.

मोहिनी एकादशी उपाय Mohini Ekadashi Vrat Upay

शास्त्रों के अनुसार मोहिनी एकादशी जिस दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार लिया था यह तिथि बेहद ख़ास मानी जाती है मान्यता है की यदि इस दिन व्यक्ति कुछ उपायों को करता है तो उसे शीघ्र फल ही सुबह फलों की प्राप्ति होती है आइये जानते है मोहिनी एकादशी को किये जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में|

  • मोहिनी एकादशी के दिन एक बांसुरी खरीदकर विष्णु मंदिर में दान करें। यह उपाय इतना प्रभावशाली माना जाता है की इस उपाय से आपका सोया हुआ भाग्य जाग भी जाग सकता है और जो काम किसी भी कारण वश पूरे नहीं हो पा रहे थे हो सकता है की वो काम भी बनने लगे.
  • मोहिनी एकादशी के दिन सुबह राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर पूजा आधी के बाद पीले फूलों की माला अर्पण अर्पित करने से जीवन की परेशानियां कम हो सकती हैं।
  • मोहिनी एकादशी के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाकर शुद्ध घी का दीपक जलाए इससे व्यक्ति को जीवन में सुख समृद्धि के साथ ही मान सम्मान की प्राप्ति भी होती है.

राशिअनुसार जाने साल 2019 का भविष्यफल

  • एकादशी के दिन स्नान दान का बड़ा महत्व होता है इसीलिए इस दिन गरीबो को अनाज का दान करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
  • मोहिनी एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में कच्चा दूध व केसर डालकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करने से व्यक्ति के जीवन में धन लाभ के योग बहुत अधिक बड़ जाते है.
  • मोहिनी एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए.
error: