मोक्षदा एकादशी शुभ मुहूर्त 2024 Mokshada Ekadashi 2024 Date Time
मोक्षदा एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2024 Mokshada Ekadashi Date Time 2024
- साल 2024 में मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर बुधवार रखा जायेगा
- एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 11 दिसंबर प्रात:काल 03:42 मिनट
- एकादशी तिथि समाप्त होगी – 12 दिसंबर प्रात:काल 01:09 मिनट
- पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 12 दिसंबर प्रात:काल 07:05 मिनट से प्रात:काल 09:09 मिनट तक
- आइये जानते है एकादशी के दिन क्या न करे
तुलसी में जल अर्पित न करे Ekadashi Niyam
मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन तुलसी माता निर्जला व्रत रखती है ऐसे में एकादशी के दिन तुलसी में जल अर्पित नहीं करना चाहिए.
चावल का सेवन ना करे Ekadashi Niyam
शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। चावल को हविष्य अन्न यानि देवताओं का भोजन कहा जाता है. इसलिए एकादशी तिथि पर चावल का सेवन वर्जित माना गया है.
नाखून-बाल ना काटे Ekadashi Niyam
एकादशी के दिन बाल या नाखून भी नहीं काटने चाहिए इस तरह के कार्य एकादशी के दिन वर्जित होते है.
तुलसी के पत्ते ना तोड़े Ekadashi Niyam
धार्मिक मान्यता अनुसार एकादशी तिथि के दिन किसी भी पूजनीय पेड़-पौधे की पत्तिया विशेषकर इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से बचना चाहिए.
तामसिक भोजन ना करे Ekadashi Niyam
शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत के दौरान तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन पूर्णरूप से सात्विक भोजन बनाना चाहिए और उसका सेवन करना चाहिए.