मकर संक्रांति पूजा Makar Sankranti Kab Hai 2022
Makar Sankranti 2022 सूर्य के मकर राशि में राशिपरिवर्तन करने पर मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है इस समय सूर्य उत्तरायण होते है इसीलिए इसे उत्तरायण भी कहते है. पंचांग की माने तो इस साल मकर संक्रांति का त्योहार दो दिन यानी 14 और 15 जनवरी को मनाया जाएगा। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की इस दिन किये दान का फल अनंत होता है. सूर्य व शनि जो की आपसे में पिता पुत्र है इनका सम्बन्ध इस पर्व से होने के कारण यह पर्व और भी अधिक ख़ास हो जाता है जहाँ एक ओर तो इस शुभ दिन से शुभ कार्यो की शुरुआत होती है तो वही कुछ ऐसे भी कार्य है जिन्हे इस दिन करना वर्जित माना जाता है. आइये जानते है वे कौन से कार्य है जिन्हें मकर संक्रांति पर करना वर्जित माना गया है.
पेड़ पौधे ना काटे Do Not These Things On Makar Sankranti
शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की मकर संक्रांति के दिन घर या घर से बाहर किसी भी तरह के पेड़ पौधो का कटान नहीं करना चाहिए. बहुत सी जगहों पर इस दिन फसल काटने की भी मनाही होती है अगर संभव हो तो इस दिन पेड़ पौधे लगाए यह शुभ होता है.
भिक्षु लो घर से खाली न जाने दे Do Not These Things On Makar Sankranti
मकर संक्रांति के दिन स्नान के बाद दान पुण्य का विशेष महत्व होता है ऐसा माना जाता है की आज के दिन तिल, गुड़, खिचड़ी या कम्बल, घी वस्त्र व अनाज जैसी चीजों का दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. इसीलिए कोशिश करे की यदि मकर संक्रांति के दिन आपके द्वार पर कोई जरूरतमंद या साधू संत आ जाय तो उन्हें खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए.
सूर्य पूजा से पहले भोजन न करे Do Not These Things On Makar Sankranti
मकर संक्रांति के दिन सूर्य पूजा से कई लाभ प्राप्त होते है क्योकि इस दिन वातावरण में सूर्य का तेज बढ़ने लगता है इसीलिए शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की मकर संक्रांति के दिन बच्चे व बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी को स्नान आदि के बाद स्वच्छा वस्त्र धारण कर सूर्य की उपासना के बाद श्रद्धानुसार दान करने के बाद भोजन ग्रहण करना चाहिए ताकि आपको सूर्य की उपासना का पूर्ण फल प्राप्त हो सके|
वाणी पर संयम रखे Do Not These Things On Makar Sankranti
मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी गुस्सा या कलह जैसे कार्य न करे. विशेष कर इस शुभ दिन पर आपको अपनी वाणी पर संयम रखने हुए बात करनी चाहिए. शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की किसी शुभ दिन घर में कलह, गुस्सा और अपशब्द जैसी बाते करने से घर व जीवन में नकारात्मक प्रभाव बढ़ने लगते है. जो आपकी तरक्की में अवरोध उत्पन्न करते है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
ये चीजें ना खाएं Do Not These Things On Makar Sankranti
शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन किसी भी प्रकार की तामसिक चीजे जैसे लहसुन, प्याज, आदि का सेवन न करे इस दिन घर में पूर्ण सात्विकता बनाये रखे ताकि आपको सूर्यदेव और शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त हो सके.