मकर संक्रांति पर क्या दान करे Makar Sankranti Kab Hai 2025
मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त 2025 Makar Sankranti Dates Pooja Timing 2025
- साल 2025 में मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी मंगलवार के दिन मनाया जाएगा|
- संक्रांति महापुण्यकाल मुहूर्त – प्रातःकाल 09:03 मिनट से प्रातःकाल 10:48 मिनट तक|
- मकर संक्रांति के दिन स्नान-दान का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 09:03 मिनट से सायंकाल 05:46 मिनट तक रहेगा|
- ज्योतिष अनुसार साल 2025 में मकर संक्रांति पर मंगल पुष्य नक्षत्र का संयोग बनेगा|
मकर संक्रांति पूजा विधि Makar Sankranti Pooja Vidhi
ऐसी मान्यता है की मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है ऐसे में संभव हो तो गंगा जी में स्नान करे अन्यथा घर पर गंगाजल मिले जल से स्नान करना चाहिए. इसके बाद साफ वस्त्र पहनकर तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें काला तिल, थोड़ा सा गुड़ और गंगाजल मिलाकर सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करते हुए अर्घ्य दें। इसके बाद ब्राह्मण व जरूरतमंदो को तिल और खिचड़ी का दान करना चाहिए. मकर संक्रांति के दिन काली उड़द की दाल, चावल, घी से बनी खिचड़ी और तिल-गुड़ का सेवन करने से ज्योतिष और स्वास्थ्य लाभ मिलते है.
किन चीजों का दान करे Makar Sankranti daan
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इस दिन सूर्य और शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. इस दिन अपनी सामर्थ्यानुसार दान जरूर करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन दान करने से सूर्य, शनि, बुध, गुरु, चंद्रमा और राहु -केतु से जुड़े दोष दूर होकर भाग्य मजबूत होता है. इस दिन काले तिल, गुड़, खिचड़ी, उड़द दाल, गर्म वस्त्र, तेल, नमक का दान करना चाहिए.