हिन्दू नववर्ष कब से शुरू है Hindu Nav Varsh Kab Hai 2023

Hindu Vikram Samvat 2080 हिंदू नववर्ष जरूर करे ये 5 काम

Hindu Nav Varsh Kab Hai 2023 हर साल चैत्र प्रतिप्रदा तिथि से नया विक्रम संवत शुरू हो जाता है हिन्दू पंचांग के अनुसार साल 2023 में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ ही विक्रम संवत 2080 की शुरुवात होगी. हिन्दू विक्रम संवत 2080 अंग्रेजी कैलेंडर के वर्ष 2023 से 57 वर्ष आगे होगा। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि का आरंभ भी हो जाएगा। आइये जानते है इस बार हिन्दू नव सवत्सर का नाम क्या होगा, इसके राजा और मंत्री कौन से गृह होंगे और हिन्दू नववर्ष के पहले दिन कौन से कार्य करना अति शुभ होगा.

हिन्दू नववर्ष कब से शुरू है

पंचांग के अनुसार 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत होने जा रही है. नए साल का पहला दिन इस बार बहुत शुभ होगा क्योकि इस दिन गणेश जी को समर्पित बुधवार का दिन, चैत्र नवरात्री का पहला दिन और इसके अलावा ब्रह्म और शुक्ल योग का निर्माण भी इस दिन होगा जिससे इस दिन का महत्व बहुत बढ़ जायेगा.

हिन्दू नववर्ष का नाम, राजा व मंत्री

हिंदू कैलेंडर का पहला महीना चैत्र और आखिरी महीना फाल्गुन होता है। 22 मार्च से शुरू हो रहे नवसवत्सर का नाम नल होगा जिसके राजा बुध ग्रह और मंत्री शुक्र ग्रह होंगे।

नवसवत्सर के पहले दिन क्या करे

  1. हिंदू नववर्ष इस साल गणेश जी के प्रिय दिन बुधवार से शुरू हो रहा है. ऐसे में गणेश जी की आराधना से नए साल की शुरुआत साधक के जीवन में सुख-समृद्धि लाने वाली होगी.
  2. 22 मार्च को हिंदू नववर्ष के साथ चैत्र नवारत्रि का पहला दिन भी है. ऐसे में गणेश जी और मां दुर्गा की पूजा करे इससे दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. बुद्धि के विकास के लिए इस दिन संतान के हाथो से गणेश जी को दूर्वा चढ़ाये.
  2. नए विक्रम संवत 2080 के दिन पहले दिन ब्रह्म और शुक्ल योग बनेंगे ऐसे में इस दिन व्यापार या नौकरी में सफलता के लिए देवी लक्ष्मी को श्रीफल अर्पित करें और इस दौरान ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥ मंत्र का जाप करे.
  3. हिंदू नववर्ष के पहले दिन घर के मुख्य द्वार से लेकर पूरे घर में हल्दी के पानी का छिड़काव करे उसके बाद मेनगेट पर रंगोली बनाएं. इससे घर में माँ लक्ष्मी का आगमनहोता है और वास्तु दोष भी दूर होता है.
error: