Kouve Se Jude Shakun Apshakun कौआ देता है भाग्य बदलने के ये 10 बड़े संकेत

good bad Hints by Crow कौए से जुड़े 10 शकुन अपशकुन

Shakun ApshakunShakun Apshakun -शास्त्रों में ऐसा माना जाता है की कौआ एक ऐसा प्राणी है जिसे किसी भी घटना के होने की जानकारी का आभाष पहले ही हो जाता है प्राचीन काल से ही कौए को लेकर शुभ अशुभ और शकुन अपशकुन से जुडी बातो का उल्लेख मिलता रहा है. शकुन शास्त्र में भी कौए को लेकर कई शकुन अपशकुन के बारे में बताया गया है आज हम इस वीडियो में कौए से जुड़े ऐसे ही कुछ रोचक जानकारियों के बारे में बात करेंगे.

यात्रा के समय good bad Hints by Crow

शकुनशास्त्र अनुसार यदि यात्रा पर जाते समय कौआ किसी बर्तन में मुंह डूबा कर पानी पिता हुआ आपको नजर आए तो यह जबरदस्त धन लाभ के संकेत देता हैं और साथ ही आपकी यात्रा के सफल होने का संकेत भी माना जाता है. यदि यात्रा पर जाते समय कौआ आपके दाहिने ओर से निकल कर उड़ता हुआ चला जाए तो आप जिस कार्य के लिए यात्रा पर जा रहे है तो ये उस कार्य के पूर्ण होने का संकेत हैं|

भूमि खोदता हुआ कौवा good bad Hints by Crow

मान्यता है की यदि कभी भी आपको कौआ भूमि खोदता हुआ नजर आ जाय तो यह भारी और बड़ी मात्रा में धन लाभ होने का संकेत देता है.

मुँह में अनाज रखकर लाना good bad Hints by Crow

शकुनशास्त्र अनुसार यदि कौआ मुंह में रेत, अनाज, गीली मिट्टी या फिर फल-फूल जैसी चीजे भरकर आपके घर आ जाय तो यह भी अचानक धन प्राप्ति और जीवन में खुशाली का संकेत होता हैं|

घोसला बनाना good bad Hints by Crow

यदि वैशाख यानि की अप्रैल के महीने में कौआ किसी हरे-भरे वृक्ष पर अपना घोसला बनता है तो यह अच्छी बारिश होने के संकेत होता हैं|

कौवे का बोलना good bad Hints by Crow

ऐसा माना जाता है की यदि सुबह के समय कौआ आपके घर के ठीक सामने बोलता हैं तो यह मेहमानो के आने के साथ ही आपके प्रतिष्ठा और धन में वृद्धि का सूचक भी माना जाता हैं|

पैरों को स्पर्श करना good bad Hints by Crow

शकुनशास्त्र अनुसार यदि सुबह सुबह कोई कौआ आकर अचानक आपके पैरों को स्पर्श कर जाए तो यह आपकी उन्नति और धन प्राप्ति के संकेत माना जाता हैं|

उत्तर दिशा में बोलना good bad Hints by Crow

मान्यता है की यदि ठीक दोपहर से पहले कौआ पूर्व या उत्तर दिशा की ओर किसी पेड़ पर बैठे और आवाज करने लगे तो इसे सुखी गृहस्थ जीवन का संकेत माना जाता हैं|

सुबह कौए का कांव-कांव good bad Hints by Crow

माना जाता है की यदि सुबह-सुबह सोकर उठने के बाद कौआ आपके घर पर आकर लगातार कांव-कांव की रट लगाने लगे हैं तो यह अचानक किसी अतिथि के आगमन का संकेत देता हैं|

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020

तोरण पर बैठा कौआ good bad Hints by Crow

यदि रास्ते में जाते समय कोई कौआ आपको तोरण या बंदनवार पर बैठे हुए नजर आए तो यह मनोवांछित फल मिलने का संकेत देता हैं|

चोंच में कपड़ा या रोटी का टुकड़ा लिए good bad Hints by Crow

यदि जब कभी आपको कौआ अपने चोंच में किसी कपडे का टुकड़ा या फिर रोटी का टुकड़ा लिए दिख आय तो यह बेहद शुभ होता है यह आपकी इच्छा पूरी होने का संकेत देता हैं|

error: