खरमास 2020 कब से कब तक Kharmas kya kare kya na kare

खरमास पूजा विधि how to worship in kharmas

खरमास 2020 -धार्मिक व ज्योतिष अनुसार जब सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास प्रारम्भ हो जाता है. खरमास लगते ही सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों में रोक लग जाती है। साल 2020 में खरमास 15 दिसंबर से लगने जा रहा है जो की 14 जनवरी 2021 को समाप्त होगा। शास्त्रों में पौष माह को खरमास का महीना माना गया है. इस माह में भले ही मांगलिक कार्य न किये जाते हो लेकिन यह माह भगवान की पूजा-अर्चना की दृष्टि से बेहतर माना गया है. आज हम आपको साल 2020 खरमास कब से कब तक रहेगा खरमास में की जाने वाली पूजा और इस माह में क्या करे क्या ना करे इन सभी बातो के बारे में बताएँगे.

खरमास कब से कब तक kharmas starting date 2020

साल 2020 में खरमास 15 दिसंबर मंगलवार से लगने जा रहा है. 15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे जिसके साथ ही खरमास प्रारम्भ होगा. इसे धनु संक्रांति भी कहते है. खरमास का समापन साल 2021 में 14 जनवरी गुरुवार के दिन होगा. इस दिन मकर संक्रांति होगी. मकर संक्रांति शुरू होने के साथ ही खरमास का समापन हो जाएगा.

खरमास पूजा विधि kharmas puja vidhi

खरमास में भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है। इस माह सूर्योदय से पहले ही उठकर स्नान के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा को साफ चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर स्थापित कर लें। इसके बाद केसर मिले दूध से भगवान विष्णु जी का अभिषेक करें। अब उन्हें पीले फल- फूल, नैवेद्य, पांच मेवा अर्पित करें। और उनके समक्ष धुप दीप जलाये. इसके बाद खरमास की कथा अवश्य सुनें और भोग के रूप में  तुलसी पत्र डाली खीर का भोग लगाएं। अंत में भगवान विष्णु की आरती करें। खरमास में गीता पाठ अवश्य करना चाहिए. पूजा में ऊं नमों भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुऐ किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद व्यक्ति को कुछ दान अवश्य करे.

खरमास में क्या करे kharmas kya kare

  1. शास्त्रों के अनुसार, खरमास का महीना भगवान् की अराधना की दृष्टि से शुभ होता है इसीलिए इस माह में सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान, के बाद भगवान का स्मरण करना चाहिए।
  2. खरमास में सूर्यदेव की उपासना और भगवान विष्णु की पूजा करना बहुत ही लाभकारी होता है.
  3. खरमास में सूर्य देव की पूजा के समय उनसे सबंधित मंत्रों का जाप करते रहना चाहिए.
  4. यदि कोई व्यक्ति इस माह में ब्राह्मण, गुरु, गाय की सेवा करता है तो उसे पुण्य फलों की प्राप्ति होती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020.

खरमास में क्या न करें kharmas kya na kare

  1. खरमास के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य जैसे- विवाह, गृह प्रवेश, अमूल्य वस्तुओ की खरीदारी आदि नहीं करने चाहिए।
  2. इस माह के नियमो के अनुसार व्यक्ति को तामसिक भोजन का सेवन, शहद, चावल का मांड, चौलाई, उड़द, तिल के तेल के प्रयोग से बचना चाहिए.
  3. खरमास भगवान भक्ति का महीना है इसीलिए ऐसे में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और किसी की निंदा या झूठ से बचना चाहिए।
error: