माघ रवि प्रदोष व्रत व मासिक शिवरात्रि एकसाथ Magh Pradosh Vrat masik shivratri 2022 Date

प्रदोष व्रत मासिक शिवरात्रि पूजा विधि 2022 Pradosh Vrat Poja Vidhi

Magh Pradosh Vrat masik shivratri 2022 DateMagh Pradosh Vrat masik shivratri 2022 Date प्रदोष व्रत प्रत्येक माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. तो वही मासिक शिवरात्रि व्रत चतुर्दशी के दिन रखा जाता है ये दोनों ही तिथियां भगवान शिव को समर्पित है. साल 2022 में माघ माह का पहला और कृष्ण प्रदोष व्रत तथा मासिक शिवरात्रि व्रत एक दिन यानि 30 जनवरी रविवार को पड़ रहा है जिस कारण यह दिन भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए खास होगा. आज हम आपको साल 2022 माघ माह के कृष्ण प्रदोष व्रत व मासिक शिवरात्रि व्रत की शुभ तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले महाउपाय के बारे में बताएँगे.

रवि प्रदोष व्रत तिथि शुभ मुहूर्त Pradosh Vrat January Month Date

  1. साल 2022 में माघ माह का पहला कृष्ण प्रदोष व्रत 30, जनवरी रविवार के दिन रखा जाएगा.
  2. प्रदोष व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – सायंकाल 05:59 मिनट से रात्रि 08:37 मिनट तक|
  3. माघ, कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ होगी – 29 जनवरी रात्रि 08:37 मिनट पर|
  4. माघ, कृष्ण त्रयोदशी समाप्त होगी – 30 जनवरी सायंकाल 05:28 मिनट पर|

मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2022 masik Shivratri 2022 date

  1. माघ मास का शिवरात्रि व्रत 30 जनवरी रविवार को है. इस दिन प्रदोष व्रत एवं शिवरात्रि का संयोग बना हुआ है.
  2. चतुर्दशी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 30 जनवरी रात्रि 12:08 मिनट से 01:01 मिनट तक|
  3. चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – 30 जनवरी सायंकाल 05:28 मिनट|
  4. चतुर्दशी तिथि समाप्त – 31 जनवरी दोपहर 02:18

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

रवि प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi

रवि प्रदोष भगवन शिव, माता पार्वती और सूर्यदेव की आराधना के लिए विशेष दिन है साथ ही इसी दी मासिक शिवरात्रि भी है इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर शिव मंदिर या घर पर महादेव की आराधना करे. सबसे पहले भगवान शिव का गंगाजल मिले जल से अभिसेक कर उन्हें बेल पत्र, अक्षत, फल-फूल, धूप-दीप, चंदन, सभी पूजन सामग्री अर्पित करे और संपूर्ण शिव परिवार का पूजन करे. यह रवि प्रदोष है इसीलिए इस दिन सूर्य उपासना करे. प्रातःकाल स्नान के बाद सूर्य भगवान को जल का अर्घ्य देकर उनकी उपासना करने से सूर्य संबंधी सारी परेशानियां दूर हो जाती है.

रवि प्रदोष व्रत उपाय Ravi Pradosh Upay

  1. प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि के संयोग पर भगवान शिव की विशेष अराधना और उपाय किये जाते है
  2. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत का संयोग बेहद शुभ और खास होता है। इस शुभ संयोग में शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है शिवलिंग पर जल चढ़ाना।
  3. आज के दिन शिवलिंग पर जल, दूध, दही व देसी घी चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।
  4. प्रदोष काल की पूजा में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद उन्हें सफ़ेद चन्दन अर्पित करे इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होती है.
error: