Instant Glow for Dull Skin चेहरे को गोरा कैसे करे घरेलु नुस्खे

Skin Whitening Face Care Tips होम रेमेडीज फॉर ग्लोइंग स्किन

Instant Glow for Dull Skin Instant Glow for Dull Skin खूबसूरत दिखना भला कौन नहीं चाहता लेकिन आजकल के इस बिजी लाइफस्टाइल, धूल-मिटटी और प्रदूषण की वजह से अगर आपका चेहरा भी बेजान और रूखा नजर आ रहा है और चेहरे की रंगत खोती जा रही हैं. तो आज हम आपके लिए लेकर आये है 5 ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके चेहरे की रंगत को पहले की तरह ही बढ़ा चमकदार बना सकते है. हमारी त्‍वचा काफी संवेदनशील होती है ऐसे में उस पर तरह- तरह के मेकअप प्रोडक्‍ट के इस्तेमाल से स्किन अपनी नेचुरल रंगत खोने लगती है तो आइये जानते है ये जबरदस्त घरलू उपाय क्या है.

दूध-नींबू से चमकेगा चेहरा

त्वचा का कालापन दूर करने और नेचुरल रंगल वापस लाने के लिए दूध और नींबू को एक -साथ मिलाकर उपयोग में ला सकते हैं. भले ही दूध और नींबू एक-दूसरे के विपरीत गुण वाली चीजे है लेकिन ठंडे दूध में नींबू का रस मिलाकर लगाकर आप अपनी स्किन को पहले से कहीं ज्यादा चमकदार और स्पॉटलेस बना सकते है आधा कप दूध में एक चम्मच नींबू का रस मिलकर इस मिक्सचर को त्वचा पर लगाएं और सूखने दें. जब पहला कोट सूख जाए तो दोबारा इसे चहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाय तो गीली रूई या सूती रूमाल की मदद से स्किन की सफाई करें. रोजाना इसके इस्तेमाल से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आएगा.

बर्फ का इस्तेमाल

Instant Glow for Dull Skin  स्किन पर बर्फ का प्रयोग करके भी आप तुरंत ग्लोइंग त्वचा पा सकते है. चेहरे पर बर्फ लगाने से ब्लड-सर्कुलेशन बढ़ जाता है जिससे चेहरे पर नेचुरल चमक आती है. गुलाब जल को आइस क्यूब ट्रे में डालकर जमा ले. अब इसे चेहरे पर धीरे धीरे ऍप्लाय करे रोजाना इसके प्रयोग से न सिर्फ स्किन ग्लोइंग बनती है बल्कि बढ़ती उम्र के निशान और रिंकल भी कम होते है. इसके इस्तेमाल से आँखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल की समस्या बहुत जल्द ही दूर हो जाती है.

आलू से बना नेचुरल ब्लीच

आलू में स्किन लाइटनर पाया जाता है ये आपकी स्किन को ग्लोइंग बनता है आलू में पाया जाने वाला स्टार्च स्किन को एंटी एजिंग से बचाता है आलू को कद्दूकस करके 4 चम्मच रस निकाल ले अब 1 टमाटर को भी कद्दूकस करे और 2 चम्मच रस निकाल ले अब इस मिश्रण में 1 चम्मच मुल्तानी मिटटी और 1 चम्मच बेसन पाउडर मिला ले कुछ देर के लिए इसे रख दे और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाए और आधे घंटे बाद जब ये सुख जाय चेहरा धो ले इससे आपका चेहरा एकदम चमकदार हो जायेगा.

शहद

माना जाता है की शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो ना सिर्फ हमारे शरीर को सुरक्षित रखते हैं बल्कि स्किन की नेचुरल देखभाल भी करते हैं। इसीलिए शहद को स्किन के लिए बहुत ही हेल्दी टॉनिक माना गया है। अगर आप रोजाना एक चम्मच शहद से चेहरे की मसाज करते है तो कुछ दिनों में ही चेहरे पर जबरदस्त निखार आने लगता है.

error: