फादर्स डे कब है 2023 में Fathers Day Kab Hai 2023

पितृ दिवस कब है Fathers Day Date 2023

Fathers Day Kab Hai  हमारे जीवन में माँ का जितना महत्व है उतना की पिता का भी है. जिस तरह से मदर्स डे माँ के सम्मान में मनाया जाता है थी उसी तरह से पिता के सम्मान में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. यह दी पिता को समर्पित होता है. आइये जानते है साल 2023 में फादर्स डे कब है, इसे क्यों मनाते है और इसका क्या महत्व है|

फादर्स डे क्यों मनाते है Fathers Day

पिता हर परिवार का एक महत्वपूर्ण आधार होता है जो परिवार के लिए हर तरह की समस्याओ और मुसीबतो का डटकर सामना करता है. कहा जाता है की पिता अपनी खुसी का त्याग कर परिवार की ख़ुशी का ख्याल रखता है इसीलिए हर साल पिता के सम्मान में फादर्स डे मनाया जाता है.

फादर्स डे 2023 में कब है Fathers Day

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day) मनाया जाता है. इस साल यानि साल 2023 में फादर्स डे 18 जून रविवार को मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

फादर्स डे की शुरुवात और महत्व Fathers Day

ऐसा कहा जाता है की फादर्स डे की नींव सोनोरा स्मार्ट डोड ने अपने पिता विलियम जेस्शन स्मार्ट के प्यार और बलिदान से प्रेरित होकर रखी थी. हम सभी के जीवन में फादर्स डे का खास महत्व होता है. हर बच्चे के जीवन में उसके उज्जवल भविष्य की नींव रखने में पिता की अहम् भूमिका होती है. पिता के त्याग और बलिदान को ध्यान में रखकर सभी को फादर्स डे मनाना चाहिए.

error: