झारियां दाग-धब्बों को दूर करने के चमत्कारी नुस्खे Face Cleaning Home Remedies

झारियां दाग-धब्बों को दूर करने के बड़े सरल उपाय Face Glowing Benefits Simple Tips At Home

Face Cleaning Home Remedies Face Cleaning Home Remedies – खूबसूरत त्वचा की चाहत हर किसी को होती है और हर कोई इसी के लिए बहुत सारी कोशिस करते रहते है आज हम आपको झारियां,दाग-धब्बों को दूर करने के कुछ घरेलु उपाय बताने जा रहे है जिसको आप आसानी से घर पर कर सकते है ये कुछ टिप्स आपके लिए फायदेमंद शाबित हो सकते है.Face Cleaning Home Remedies –

Tip 1:- एलोवेरा का प्रयोग Use of Alovera Gel

फ्रेंड्स एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल,एंटी-फंगल और कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो झुर्रियां,कील- मुहांसे,दाग-धब्बे जैसे हर समस्या के लिए बड़ा ही फायदेमंद माना जाता है.आप एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाए और 10 मिनट हल्के हाथों से मालिश करें.अगर आप इसके और बेटर रिजल्ट्स पाना चाहते तो जेल में चुटकी भर हल्दी मिला सकते है.इस टिप को हर रोज आप दिन में दो बार कर सकते हैं.इस टिप को अपनाने से आपको काफ़ी बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे.

Tip 2:- आलू का प्रयोग Use of Patato

फ्रेंड्स आलू में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. इसके इस्तेमाल से मुहांसे,दाग- धब्बे और अन्य प्रकार की सारी समस्याएं दूर होती हैं.इसके लिए आप आलू को पतले-पतले गोल पीस में काट ले फिर आप इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से घिसें.इसको आप 10 मिनट तक करें और फिर साफ़ ठन्डे पानी से अपने चेहरे को धो लें.इस टिप को आप रोज अपना सकते है.ऐसा करने से आपकी हलके-हलके सारी समस्याएं दूर होने लगेंगी और आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा.

 

 

Tip 3:- संतरे के छिलके का प्रयोग Use of Orange Peel

संतरे के छिलके में विटामिन-सी,साइट्रिक एसिड पाया जाता है,जो चेहरे के दाग-धब्बे और कालेपन को दूर करने में सहायक होता है.इस टिप के लिए आप एक-दो दिन पहले संतरे के छिलके को धूप में सुखा ले जब सुख जाए तो पीस कर उसका पाउडर बना लें.फिर आप एक चम्मच संतरे के पाउडर में एक चम्मच शहद और  आधा चम्मच दूध मिलाये और इसका पेस्ट बनाकर तैयार कर लें फिर इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर जहां-जहां झाइयां है वहां गाड़ा लगाकर हल्की मालिश करें.10 -15 मिनट तक ऐसी ही रहने दे और फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें. इस टिप को आप हफ्ते में तीन बार करें.इसके इस्तेमाल से आपको चेहरे की सारी झारियां,दाग-धब्बे दूर होते हुए दिखाई देंगे और आपका चेहरा साफ़ और शाइन करने लगेगा.

Tip 4:- दही का प्रयोग Use of Curd

दही में लेक्टिक एसिड,विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है.यह त्वचा के दाग-धब्बों,कालापन झुर्रियों को दूर करने में काफ़ी लाभदायक माना जाता है.इसके लिए आप दही को डायरेक्टली चेहरे पर लगाएं.इसको आप 10-15 तक लगे रहने दे और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करके धो लें.इस टिप को अपनाने से दाग-धब्बे,झुर्रियां दूर होंगे और आपके चेहरे में निखार बढ़ेगा.

 

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

 

Tip 5:- उड़द की दाल का प्रयोग Use of Black Gram (Urad Daal)

लगभग 5 या 6 चम्मज़ उड़द की दाल ले उसे आप आधा कप दूध से भर के रख दे दाल दूध से डूबी हुई होनी चाहिए फिर आप सुबह देखेंगे तो दाल फूली हुई होगी क्योंकि उसने दूध को पूरा सोख लिया होगा अब आप इसमें से सिर्फ दाल को निकालकर पेस्ट बना ले अब इस पेस्ट को जहां-जहां आपकी झारियां है वहां लगाएं या आप इसे पुरे फेस गले और जगह भी लगा सकते है इसका कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होगा.इस उपाय को इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही दिन में काफ़ी अच्छे परिणाम नज़र आते दिखाई देंगे.

error: