गणाधिप संकष्टी चतुर्थी 6 चीजों के बिना अधूरी है पूजा Chaturthi Pujan Samagri

गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री Ganesh Chaturthi Pujan Samagri 

Chaturthi Pujan Samagri

Chaturthi Pujan Samagriपंचांग के अनुसार हर साल मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणाधिप संकष्टी चतुर्थी व्रत किया जाता है. चतुर्थी तिथि भगवान् गणेश जी को बेहद प्रिय है मान्यता है कि च र्थी के दिन दोपहर के समय भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है. शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री गणेश जी की पूजा के दौरान यदि उन्हें उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाय तो जातक को सुख-समृद्धि और धन वैभव प्राप्त होता है. आज हम आपको मार्गशीर्ष गणाधिप संकष्टी चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त और गणेश जी की पूजा में शामिल की जाने वाली कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताएँगे.

संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2022 Ganesh Sankashti Chaturthi 2022

  1. साल 2022 में गणाधिप कृष्ण संकष्टी चतुर्थी 12 नवंबर शनिवार के दिन है|
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 11 नवंबर रात्रि 08:17 मिनट पर |
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी -12 नवंबर रात्रि 10:25 मिनट पर |
  4. चंद्रोदय का समय होगा- 12 नवंबर रात्रि 08:21 मिनट पर|
  5. आइये जानते है चतुर्थी के दिन चढ़ाई जाने वाली गणेश जी की प्रिय चीजें कौन सी है|

दूर्वा Durwa

शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को दूर्वा चढाने की परंपरा है कहा जाताहै की गणेश जी को दूर्वा सबसे प्रिय है मान्यता है की गणेश चतुर्थी पर उन्हें दूर्वा चढाने से वे अपने भक्तो को सुख – समृद्धि का वरदान देते है. शास्त्रों के अनुसार गणेश जी की पूजा के समय उन्हें 3 या 5 पत्तियों वाली दूर्वा जरूर अर्पित करना शुभ होता है.

लाल-पीले फूल Phool

शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को तुलसी छोड़कर सभी प्रकार के पुष्प अर्पित किये जाते है मान्यता है की गणेश जी को लाल- पीले रंग के गेंदे के फूल बहुत प्रिय है. ऐसे में अगर कोई जातक चतुर्थी के दिन गणेश जी को गेंदे के पुष्प चढ़ाता है तो वे अधिक प्रसन्न् होते हैं और भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

सिन्दूर Sindoor

शास्त्रों के अनुसार सिन्दूर मंगल का प्रतीक होता है. पौराणिक कथाओ के अनुसार गणेश जी की पूजा के समय उन्हें सिंदूर का तिलक और लेपन करना बहुत ही मंगलकारी माना जाता है. चतुर्थी के दिन पूजा के समय गणेशजी को सिंदूर का तिलक करने के बाद सिन्दूर अर्पित करना चाहिए इससे वे जल्दी प्रसन्न होते है और भक्तो के जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है.

मोदक या लड्डू Modak and Laddu

भगवान गणेश जी को लड्डू या मोदक अत्यंत प्रिय है. मोदक के अलावा गणेश जी को मोतीचूर के लड्डू भी बेहद प्रिय है. मान्यताओं के अनुसार यदि गणेश जी को पूजा में उनका प्रिय भोग मोदक और लड्डू अर्पित करने से मनोकामना जल्दी ही पूरी होती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

गन्ना Ganna

Chaturthi Pujan Samagri शास्त्रों के अनुसार गैस जी को गन्ना बहुत प्रिय है गणेशजी की पूजा में गन्ने का भी अपना अलग ही महत्व है। अगर आप चतुर्थी के दिन पूजा में उन्हें गन्ना अर्पित करते है तो इससे आपको जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.

केला Kela

मान्यता है की भगवान गणेश जी को केला भी अति प्रिय है इसलिए गणेश जी की पूजा में केला चढ़ाना भी बेहद ही शुभ होता है. शास्त्रों के अनुसार गणेश जी की पूजा में कभी भी एक केला नहीं बल्कि हमेशा जोड़े में ही केला चढ़ाना शुभ होता है.

error: