इन्दिरा एकादशी व्रत कब है 2023 Ekadashi 2023 Date Time Muhurat

एकादशी व्रत पूजा विधि Indira Ekadashi Puja Vidhi

Ekadashi 2023 Date Time MuhuratEkadashi 2023 Date Time Muhurat शास्त्रों में एकादशी व्रत का बहुत अधिक महत्व होता है पंचांग के अनुसार आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी के दिन इन्दिरा एकादशी का व्रत रखा जाता है। यह एकादशी पितृ पक्ष में आती है इसीलिए इसे पितृ एकादशी भी कहते है. पितृ पक्ष की यह एकादशी बहुत खास है, मान्यता है इस दिन कुछ विशेष काम करने से 7 पीढ़ियों के पितर तृप्त हो जाते हैं. इस साल इंदिरा एकादशी 10 अक्टूबर को है इस दिन कई शुभ योग बनने से इसका महत्व और भी अधिक होगा. आइये जानते है साल 2023 आश्विन मास की इन्दिरा एकादशी व्रत तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पारण का समय, शुभ योग, पूजा विधि, नियम और इस दिन पितरो को मोक्ष दिलाने वाले विशेष उपाय क्या है|

इन्दिरा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2023 Indira Ekadashi Date time 2023

  1. साल 2023 में इन्दिरा एकादशी का व्रत 10 अक्टूबर मंगलवार को रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 9 अक्टूबर दोपहर 12:36 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त होगी – 10 अक्टूबर सायंकाल 03:08 मिनट पर|
  4. एकादशी पारण का समय होगा – 11 अक्टूबर सुबह 06:19 मिनट से सुबह 08:39 मिनट तक|
  5. पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – 11 अक्टूबर सायंकाल 05:37 मिनट|

 एकादशी पूजा विधि Indira Ekadashi Puja Vidhi

एकादशी व्रत के दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर सभी दैनिक कार्यो से निवृत होकर स्नान करे और सूर्य देव को अर्ध्य दे. उसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लेकर भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर को गंगाजल से स्नान कराये और तिलक करे. अब उन्हें धूप दीप, पुष्प, रोली, अक्षत और तुलसी चढ़ाये. इसके बाद भगवान विष्णु जी को पीली चीजों का भोग लगाना चाहिए. पूजा में विष्णु जी के मन्त्र और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे. अंत में व्रत कथा पढ़कर आरती करे. पूजा के बाद ब्राह्मणों को भोजन करवाकर दान दक्षिणा देनी चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

एकादशी नियम Indira Ekadashi Vrat Niyam

  1. शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत रखने वाले जातक को दशमी, एकादशी और द्वादशी तीन दिन व्रत के नियमो का पालन करना चाहिए.
  2. दशमी तिथि के दिन सूर्यास्त के बाद भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए.
  3. तीनो दिन सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए.
  4. घर में तामसिक चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
  5. एकादशी व्रत कथा सुननी चाहिए इससे व्रती को कई गुना अधिक शुभ फल प्राप्त होते है.
  6. एकादशी के व्रत में चावल और मसूर की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए.
  7. इस व्रत में बाल नाखून व दादी मूछ भी नहीं कटवाने चाहिए.
  8. एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोडना चाहिए और न ही एकादशी के दिन तुलसी जी को जल अर्पित करना चाहिए.

इंदिरा एकादशी शुभ योग 2023 Indira Ekadashi Shubh yog

पंचांग के अनुसार इस साल पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी साध्य और शुभ योग में आ रही है. 10 अक्टूबर मंगलवार को साध्य योग प्रात:काल से लेकर सुबह 07:47 मिनट तक है. उसके बाद से शुभ योग प्रारंभ हो जाएगा, जो पूरे दिन है. ये दोनों ही योग मांगलिक कार्यों और पूजा पाठ के लिए शुभ योग माने जाते हैं.

पितृ एकादशी उपाय Indira ekadashi upay

  1. पितृ पक्ष में आने वाली एकादशी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु जी की पूजा के बाद पितरो के निमित उपाय करने से पितरो को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
  2. इस दिन ब्राह्मणों को भोजन कराने और दान देने से पितर प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष दूर होता है.
  3. इंदिरा एकादशी के दिन दोपहर में पीपल के पेड़ की पूजा और परिक्रमा कर शाम को पीपल के नीचे दीपक लगाकर पितृ सूक्त का पाठ करने पर संतान सुख की प्राप्ति होती है.
  4. मान्यता है की पितृ पक्ष की एकादशी पर गया में नदी किनारे तर्पण करने से 7 पीढि़यों के पितर संतुष्ट हो जाते हैं और पितृ दोष भी समाप्त हो जाता है.
  5. इंदिरा एकादशी पर सूर्यास्त के समय तुलसी के पास घी का दीपक लगाकर ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
error: