अक्षय तृतीया 2021 से पहले घर लाये ये 1 चीज Akshaya Tritiya Date Time 2021

अक्षय तृतीया क्या खरीदे Akshaya Tritiya Shopping Tips

Akshaya Tritiya Akshaya Tritiya Date Time 2021- बैसाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया या आखा तीज के नाम से जानी जाती है शास्त्रों के अनुसार यह पर्व धनप्राप्ति से जुड़े उपायों के लिए खास माना जाता है. मान्यता है की इस दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी खरीदारी जैसे घर, वाहन, नए वस्त्र, सोने चांदी के आभूषण खरीदे जा सकते है इस दिन किये कार्यो का फल अनन्त और अक्षय होता है। शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजे बताई गयी है जिन्हे अक्षय तृतीया पर खरीदना बहुत ही शुभ होता है आज हम आपको अक्षय तृतीया पर सोने चांदी के अलावा खरीदी जाने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे बताएँगे जिनके साथ आपके घर में माँ लक्ष्मी जी का आगमन होताहै.

अक्षय तृतीया शुभ योग 2021 Akshaya Tritiya Shubh Yog

इस साल अक्षय तृतीया 14 मई, शुक्रवार को पड़ रही है. इस दिन सूर्य मेष से वृष राशि में गोचर करेंगे. जिस कारण सूर्य और बुध के संयोग से बुधरादित्य योग बनेगा वही चंद्रमा शुक्र के साथ वृष राशि में गोचर करेंगे जो धन, यश, वैभव और समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया की शाम चंद्रमा मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले है जिससे धन योग या लक्ष्मी योग बनेगा. इसी दिन सुकर्मा, धृति योग भी बनेगा. मान्यता है की इस शुभ योग में घर, मकान और भू-संपत्ति की खरीददारी करना, धन निवेश, या नए व्ययसाय की शुरुआत करना मंगलकारी होता है. आइये जानते है इस दिन किन चीजों को खरीदना शुभ होता है.

लक्ष्मी चरण पादुकाएं Akshaya Tritiya Shopping Tips

अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है. अगर आप इस दिन सोने – चांदी या अन्य धातु से बनी माता लक्ष्मी की चरण पादुका घर लाते है तो आपके घर में माँ लक्ष्मी का निवास होता है मान्यता है की इनकी नियमित पूजा करने पर लक्ष्मी मां घर में ही सदैव के लिए विराजमान हो सकती हैं।

श्रीयंत्र Akshaya Tritiya Shopping Tips

श्री यन्त्र माँ लक्ष्मी जी को अत्यंत प्रिय है शास्त्रों में श्रीयंत्र की विशेष महिमा बताई गयी है यदि कोई जातक आखा तीज या अक्षय तृतीया पर श्रीयंत्र खरीदकर घर लेकर इसकी स्थापना कर नियमित रूप से इसकी पूजा करते है तो आपको अक्षय पौंआ की प्राप्ति होती है.

कौड़िया Akshaya Tritiya Shopping Tips

कौड़ी समुद्र से निकलती है कहा जाता है की इसमें धन को आकर्षित करने का गुण होता है। अक्षय तृतीया पर कौड़िया खरीदना शुभ होता है इस दिन कौड़ियों की पूजा कर इन्हे धन रखने के स्थान पर रखने से आर्थिक समस्याएं दूर होने लगती है.

एकाक्षी नारियल Akshaya Tritiya Date Time 2021

एकाक्षी नारियल के ऊपर आंख के समान एक चिह्न होता है। ऐसी मान्यता है की अक्षय तृतीया या आखा तीज पर एकाक्षी नारियल घर लाने घर में समृद्धि आती है इसे धन स्थान या पूजा स्थान पर रखना चाहिए क्योकि एकाक्षी नईयाल को माँ लक्ष्मी जी का ही साक्षात् रूप माना गया है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

मोती शंख और दक्षिणावर्ती शंख Akshaya Tritiya Shopping Tips

शास्त्रों में मोती शंख और दक्षिणावर्ती शंख दोनों ही माता लक्ष्मी को अति प्रिय है प्राचीन मान्यता है की मोती शंख और दक्षिणावर्ती शंख इन दोनों में से कोई भी एक चीज अक्षय तृतीया पर घर लाकर रखने से घर में धन-संपत्ति बढ़ने लगती है।

error: