दीपावली पूजा विधि 2025 Diwali Puja Vidhi
दीपावली दीपों और खुशियों का पर्व है. पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली मनाई जाती है. इस दिन माँ लक्ष्मी और भगवन गणेश जी की पूजा प्रदोष काल में की जाती है. दीवाली का त्योहार धनतेरस से शुरु होता है और भाईदूज के साथ इस पर्व का समापन होता है. हर साल की तरह इस साल भी दीवाली की तिथि को लेकर कन्फूशन बन रहा है आइये जानते है साल 2025 में दीपावली कब की है, लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन माँ लक्ष्मी को क्या भोग लगाया जाता है|
दिवाली शुभ मुहूर्त 2025 Diwali Festival 2025 Date Time
- साल 2025 में दीवाली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जायेगा |
- लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त – शाम 07:08 मिनट से रात्रि 08:18 मिनट |
- प्रदोष काल मुहूर्त्त – शाम 05:46 मिनट से रात्रि 08:18 मिनट तक |
- वृषभ काल मुहूर्त्त – शाम 07:08 मिनट से रात्रि 09:03 मिनट तक |
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 20 अक्टूबर सायंकाल 03:44 मिनट पर |
- अमावस्या तिथि समाप्त – 21 अक्टूबर सायंकाल 05:54 मिनट पर |
दिवाली लक्ष्मी पूजन विधि Dewali Goddess Lakshmi Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार दिवाली के दिन प्रदोष काल में पूजा के लिए एक साफ़ चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर जल से भरा कलश रखे. सबसे पहले पूजास्थल में घी का दीपक जलाये. प्रतिमाओं को तिलक कर सभी पूजन सामग्री, माँ लक्ष्मी जी को कमल का फूल व कौड़िया अर्पित करे. माता लक्ष्मी और गणेश जी के मंत्रों का जाप व श्री सूक्त का पाठ करें। पूजा के बाद घर के सभी कोनों में दिए जलाये.
दीवाली भोग Diwali Bhog
शास्त्रों के अनुसार दिवाली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जाते हैं, जिनमें खील-बताशे, खीर, हलवा, फल जैसे- अनार, केला, सेब, नारियल, मखाना, और विभिन्न मिठाइयाँ शामिल हैं. गणेश जी को मोदक व बेसन के लड्डू प्रिय हैं. इसके अलावा दिवाली केदिन देवी लक्ष्मी को पान और गन्ने का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है.