अक्षय तृतीया 2022 राजयोग Akshaya Tritiya Shubh Sanyog 2022

अक्षय तृतीया पूजा उपाय Akshaya Tritiya Pujan Vidhi

Akshaya Tritiya Shubh Sanyog 2022Akshaya Tritiya Shubh Sanyog 2022 अक्षय तृतीया हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य, दान-पुण्य, स्नान, पूजा व जप तप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की भी परंपरा है। यह तिथि अबूझ मुहूर्त मानी गयी है. इस साल अक्षय तृतीया 3 मई को है ज्योतिष अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर 3 राजयोग बन रहे हैं। जिसके कारण ये अक्षय तृतीया विशेष रहेगी। आइए जानते हैं 2022 में अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन इन राजयोगो में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किये जाने वाले कुछ विशेष कार्यो के बारे में|

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2022 Akshaya Tritiya Muhurat 2022

  1. साल 2022 में अक्षय तृतीया का पर्व 3 मई मंगलवार को मनाया जाएगा|
  2. अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त होगा – 3 मई प्रातःकाल 05:39 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
  3. तृतीया तिथि प्रारंभ होगी -3 मई प्रातःकाल 05:18 मिनट पर|
  4. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 4 मई प्रातःकाल 07:32 मिनट पर|
  5. सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त- सुबह 05:39 मिनट से अगले दिन सुबह 05:38 मिनट तक|

अक्षय तृतीया 3 राजयोग 2022 Akshaya Tritiya Shubh Yog

ज्योतिष अनुसार साल 2022 में करीब 50 सालों बाद अक्षय तृतीया के दिन 3 राजयोग बनेंगे. इस दिन शुक्र के अपनी उच्च राशि में होने से मालव्य राजयोग, गुरु के मीन राशि में होने से हंस राजयोग और शनि के अपने घर में विद्यमान होने से शश नामक राजयोग बन रहा है, वहीं इस दिन शुक्र और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में स्थित होंगे जबकि शनि स्वराशि कुंभ में और गुरु स्वराशि मीन में विराजमान होंगे. ज्योतिष शास्त्र में अक्षय तृतीया पर ग्रहों की ऐसी स्थिति और राजयोग का निर्माण शुभफल प्रदान करने वाला होगा.

माँ लक्ष्मी को ऐसे करे प्रसन्न Akshaya Tritiya Upay 

  1. इस बार अक्षय तृतीया कई शुभ योगो में आने के कारण विशेष होगी इस दौरान किये उपाय जीवन में सुख समृद्धि को बढ़ाने वाले होंगे.
  2. अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें चन्दन का टुकड़ा अर्पित करना चाहिए इससे करियर में सफलता प्राप्त होती है.
  3. मान्यता है की अक्षय तृतीया के दिन कुछ चीजों का दान करना बेहद उत्तम होता है। शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन और साथ ही पूरे वैशाख मास में जल का दान करना चाहिए. इससे सभी तीर्थों को करने के बराबर का फल मिलता है।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. इस दिन खरीदे सोने चाँदी के आभूषण या घर के स्वर्ण आभूषणों और कोरे सामान को कच्चे दूध और गंगाजल से स्वच्छा कर एक लाल कपड़े पर रखकर, कुमकुम से उनका पूजन करें। पूजन करते समय उन पर लाल फूल चढ़ाएं। इसके बाद महालक्ष्मी मंत्र ‘ऊं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मयै नम:” मंत्र की एक माला जाप करें। इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा व आरती कर धुप दीप करे पूजा के बाद शाम को इन आभूषणों को तिजोरी में रख दें। इससे धन आगमन के नए रास्ते खुलते है.
error: