दीपावली लक्ष्मी पूजन विधि 2025 Diwali Lakshmi Ganesh Puja Vidhi
दीवाली शुभ मुहूर्त 2025 Diwali All Dates 2025
- दीपावली – 20 अक्टूबर सोमवार
- लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त – शाम 07:08 मिनट से रात्रि 08:18 मिनट तक |
- प्रदोष काल मुहूर्त्त – शाम 05:46 मिनट से रात्रि 08:18 मिनट तक |
- वृषभ काल मुहूर्त्त – शाम 07:08 मिनट से रात्रि 09:03 मिनट तक |
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 20 अक्टूबर सायंकाल 03:44 मिनट पर |
- अमावस्या तिथि समाप्त – 21 अक्टूबर सायंकाल 05:54 मिनट पर |
दिवाली लक्ष्मी पूजन विधि Dewali Goddess Lakshmi Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार दीपावलीकी रात प्रदोष काल में एक साफ़ चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करे साथ ही जल से भरा कलश रखे. अब सबसे पहले घी के दीपक जलाये. प्रतिमाओं को तिलक कर सभी पूजन सामग्री जैसे- खील, बताशे, पंच मेवा, गुड़, फल-फूल, मिठाई, माँ लक्ष्मी जी को कमल का फूल व कौड़िया अर्पित करे. माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप और श्री सूक्त का पाठ करें। महालक्ष्मी पूजन के बाद तिजोरी व बहीखाते की पूजा करे। इसके बाद लक्ष्मी गणेश जी कथा सुनें व आरती करे। पूजा के बाद घर के सभी कोनों में दीप जलाकर दीपवामी मनाये|
दिवाली का महत्व Diwali Importance
शास्त्रों में दीपावली की रात का काफी महत्व है कहते है की दिवाली की रात माता लक्ष्मी की पूजा से मनोकामना पूरी होती है और धन धन्य की प्राप्ति होती है. शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रदोष काल का माना जाता है इस दिन प्रदोष काल में लक्ष्मी गणेश जी की पूजा करने से सुख-समृद्धि, धन संपदा, ऐश्वर्य वैभव का आशीर्वाद प्राप्त होता है दीपावली के दौरान किसी भी नए कार्य की शुरआत और किसी वस्तु की खरीददारी करने का विशेष महत्व है.