छठ पूजा 2022 पूजा विधि Chhath Pujan Vidhi
Chhath Puja 2022 छठ पूजा का पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इसे सूर्य षष्ठी भी कहते है. छठ पूजा का पर्व दिवाली के 6 दिन बाद आता है. यह पर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत के राज्य बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह सूर्य देव को समर्पित पर्व है छठ पूजा के दिन सूर्य देव और उनकी बहिन छठी मैया की पूजा कर उन्हें अर्घ्य दिया जाता है. संतान की दीर्घायु, सौभाग्य और खुशहाल जीवन के लिए महिलाएं छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. आज हम आपको साल 2022 छठ पर्व की शुभ तिथि, पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त, विधि और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे बताएँगे.
छठ पूजा तिथि व शुभ मुहूर्त 2022 Chhath Puja Tithi Shubh Muhurt
- साल 2022 में छठ पूजा का पर्व 30 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा.
- षष्ठी तिथि प्रारम्भ होगी- 30 अक्टूबर प्रातःकाल 05:49 मिनट पर|
- षष्ठी तिथि समाप्त होगी- 31 अक्टूबर प्रातःकाल 03:27 मिनट पर|
- नहाय खाय तिथि होगी- 28 अक्टूबर शुक्रवार|
- खरना तिथि होगी- 29 अक्टूबर शनिवार|
- अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देने का मुहूर्त होगा – 30 अक्टूबर शाम 5.37 मिनट पर|
- उषा अर्घ्य का शुभ मुहूर्त होगा – 31 अक्टूबर सुबह 6.31 मिनट|
छठ पूजा का पहला दिन First day of Chatth Puja
छठ पर्व चार दिनों का है. दिवाली के चौथे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को नहाय खाय की पारा,पारा होती है. इस दिन कुछ विशेष नियमो का पालन करना होता है. इस साल 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ छठ पूजा आरंभ होगी. इस दिन घर की सफाई कर व्रती स्नान कर शुद्ध सात्विक भोजन ग्रहण कर व्रत की शुरुआत करते है.
छठ पूजा का दूसरा दिन Second Day of Chatth Puja
छठ पूजा के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को व्रती दिनभर का उपवास रखते हैं. इस दिन को खरना कहा जाता है. इस दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए प्रसाद बनाया जाता है. शाम को पूजा के लिए गुड़ से बनी खीर बनाई जाती है प्रसाद को मिट्टी के नए चूल्हे पर आम की लकड़ी से आग जलाकर बनाया जाता है.
छठ पूजा का तीसरा दिन Third Day of Chatth Puja
पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि छठ पूजा की मुख्य तिथि होती है. इस दिन शाम के समय पूजा की तैयारी कर बांस की टोकरी में अर्घ्य देने के लिए सूप सजाया जाता है. इस दिन व्रती अपने पूरे परिवार के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर जाते हैं. इस साल सुबते सूर्य को अर्घ्य देने का समय 30 अक्टूबर शाम 5 बजकर 37 मिनट का होगा.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
छठ पूजा का चौथा दिन Fourth Day of Chatth Puja
छठ पूजा के चौथे दिन यानी कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन सूर्योदय से पहले ही व्रती अपने परिवार के साथ सूर्य देव की दर्शन के लिए पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. अर्घ्य देने के बाद व्रती प्रसाद का सेवन करके व्रत का पारण करते हैं. इस साल उषाकाल अर्घ्य देने का समय 31 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 31 मिनट का होगा.
छठ पूजा उपाय Chatth Puja Upay
- छठ पूजा के दिन सूर्यदेव की पंचोपचार पूजा कर उन्हें गुड़ का भोग लगाएं और पूजा में लाल फूल अर्पित करना शुभ होता है.
- छठ पर्व की सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से सूर्य मंत्र का जाप करें.
- पूजा के लिए बांस से से बने टोकरी और सूप का इस्तेमाल करना चाहिए.
- ज्योतिष अनुसार छठ पर्व पर तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करने से कुंडली में सूर्य दोष कम होता है.
- आज के दिन लाल कपड़े में गेहूं व गुड़ बांधकर दान देने से भी आपकी हर इच्छा पूरी होती है.
- छठ पूजा के दिन सूर्य को दूध और गंगाजल मिले जल से अर्घ्य देना शुभ होता है.