सर्दियों में होठो और हाथों की त्वचा को रखे मुलायम Soft Hand and Lips Easy Home Remedies

जानिए सर्दियों में कैसे रखे अपनी त्वचा का ख्याल Tips to Keep Skin Soft and Glowing In Winter

सर्दियों में होठो और हाथों की त्वचा को रखे मुलायम Soft Hand and Lips Easy Home Remediesअपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें सर्दियों में- सर्दिया शुरू होते ही हमारी त्वचा में रूखापन आने लगता है| इसके कारण होंठ और हाँथ-पांव की स्किन फट जाती है| मौसम के साथ त्वचा की आवश्यकताएं भी बदलती रहती हैं| सर्दियों में त्वचा को खुश्की से बचाने के लिए हमें इस पर खास ध्यान देना होगा| तो चलिए हम आपको बताते है कुछ आसान घरेलू तरीके जिसमे आप घर पर आसानी के साथ प्रोयोग कर सकते है-

होठो को मुलायम कैसे रखे How To Get Soft Pink Lips Naturally Home Remedies-

1. सर्दियों में होठो को नरम रखने के लिए रात को सोने से पहले नाभि मे देशी घी लगाकर सोये| इससे होठ काफी मुलायम होगे और फटने से भी बचेगे|

2. रात को सोते समय होठ पर शहद लगाये और 10 मिनट तक रखे और फिर इसे गुनगुने पानी से धो लीजिये इसे आपके लिप्स गुलाबी नज़र आने लगेग|

3. सर्दियों में होठो को मुलायम रखने के लिए सोने से पहले होठो पर दूध की मलाई लगाये और सुबह उठकर गुनगुने पानी से धुले ये काफी लाभकारी उपचार में से माना जाता है|

4. अपने अक्सर बुजुर्गो से सुना ही होगा कि गुलाबजल और ग्लिसरीन से त्वचा मुलायम होती है| 1 चम्मज गुलाबजल और आधा चम्मज ग्लिसरीन का मिश्रण बनाये और सोने से पहले इस मिश्रण को होठो में लगाकर सोये| सुबह उठते ही आप अपने फटे हुए होठो में राहत महशुस करेगे|

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

हाथों को कैसे मुलायम रखे How To Make Your Hands Soft Home Remedies-

5. हाथों में सरसों का तेल लगाकर 10 मिनट तक मालिश करे और फिर हलके गुनगुने पानी से हाथों को धो लीजिये| इस उपाय को करने से शरीर मे नमी की कमी बिलकुल नही होती|

6. हाथो मे एलोवेरा जेल को 10 मिनट लगाकर छोड़े और फिर हलके गुनगुने पानी से धोये| इसे आपके हाथ soft और मुलायम नज़र आने लगेंगे|

7. 1 चम्मज गुलाबजल, 1 चम्मज ग्लिसरीन और आधा चम्मज नीबूं को मिलाकर मिश्रण तैयार करे| और रोज नहाने के बाद बॉडी लोशन की जगह पर इस मिश्रण का इस्तेमाल करे| आपको इससे काफी लाभ मिलते नज़र आएगा|

error: