अक्षय तृतीया 2024 पूजा व ख़रीददारी मुहूर्त Akshaya Tritiya 2024 Muhurat

अक्षय तृतीया सोना खरीदने का मुहूर्त Akshaya Tritiya Gold Buying Muhurat

Akshaya Tritiya 2024 MuhuratAkshaya Tritiya 2024 Muhurat वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर सोने- चाँदी व अन्य विशेष चीजे खरीदना बहुत शुभ होता है इस दिन किये गए कार्यो का फल अनंत और अक्षय होता है. इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है ज्योतिष की माने तो इस बार अक्षय तृतीया बहुत शुभ है क्योकि इस दिन कई शुभ योग बनने से इसका महत्व और भी अधिक बढ़ जायेगा. आइये जानते है साल 2024 में अक्षय तृतीया कितनी तारीख को है, पूजा व खरीददारी का शुभ मुहूर्त और इस दिन खरीदी जाने वाली शुभ चीजे क्या है|

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2024 Akshaya Tritiya Muhurat 2024

  1. साल 2024 में अक्षय तृतीया 10 मई शुक्रवार को है|
  2. तृतीया तिथि प्रारंभ – 10 मई प्रातःकाल 04:17 मिनट पर|
  3. तृतीया तिथि समाप्त – 11 मई प्रातःकाल 02:50 मिनट पर|

अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त 2024 Akshaya Tritiya Shubh Muhurat

साल 2024 में 10 मई अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रातःकाल 05:33 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक का होगा, इस समय किया गया कार्य अनंत फल और अक्षय पुण्य देने वाला होगा.

अक्षय तृतीया खरीददारी का शुभ मुहूर्त 2024 Akshaya Tritiya Shopping Muhurat

10 मई 2024, शुक्रवार के दिन यदि आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो इस दिन प्रात:काल 05: 33 मिनट से लेकर 11 मई सुबह 02:50 मिनट तक खरीद सकते हैं. ये समय खरीददारी के लिए अति शुभ है.

खरीददारी के चौघड़िया मुहूर्त Akshaya Tritiya Muhurat

  1. (चर, लाभ, अमृत) मुहूर्त होगा – प्रातः काल 05:33 मिनट से प्रातः काल 10:37 मिनट तक
  2. अपराह्न काल (चर) मुहूर्त होगा – सायंकाल 5:21 मिनट से सायंकाल 7:02 मिनट तक
  3. अपराह्न मुहूर्त (शुभ) मुहूर्त होगा – दोपहर 12:18 मिनट से दोपहर 1:59 मिनट तक
  4. रात्रि (लाभ) मुहूर्त होगा – रात्रि 9:40 मिनट से से रात्रि 10:59 मिनट तक
  5. रात्रि (शुभ, अमृत, चर) मुहूर्त होगा – रात्रि 12:17 मिनट से रात्रि 02:50 मिनट

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

सोने चांदी के अलावा क्या खरीदे Akshaya Tritiya Shopping Tips  

  1. शास्त्रों के अनुसार साल 2024 में अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ योग बनेंगे जिससे इस दिन खरीदी गयी चीजे शुभ फलदायी होंगी. वास्तु अनुसार इस ख़ास दिन सोने के साथ कुछ अन्य चीजों की खरीदारी करना बेहद शुभ होगा.
  2. अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी के अलावा घर, जमीन, वाहन, मिटटी का घड़ा, ताम्बे या पीतल के बर्तन, कौड़िया, जौ या पीली सरसो खरीदने से जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है.
error: