नवरात्रि सपने में दिखे ये चीज तो बदलने वाली है किस्मत Chaitra Navratri Auspicious Dream

नवरात्रि में आने वाले शुभ सपने navratri shubh ashubh sapne 

Chaitra Navratri Auspicious DreamChaitra Navratri Auspicious Dream साल 2022 में चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल शनिवार से शुरू हो रही है और 11 अप्रैल को नवरात्रि का समापन होगा. इस बार नवरात्रि 9 दिनों की होंगी. नवरात्रि के पहले दिन घटस्‍थापना की जाती है और फिर 9 दिनों तक पूजा, मंत्र जाप आदि किए जाते हैं. मान्यता है की यदि मां दुर्गा प्रसन्‍न हो जाएं तो जीवन खुशियों से भर देती हैं और इसके कुछ संकेत हमें कई तरीकों से मिलते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में बताएँगे जो नवरात्रि के दौरान मिलें तो समझ लें कि आप पर माता की कृपा होने वाली है.

सपने में उल्लू दिखना sapne me ullu dekhna

उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। इसलिए स्वप्न शास्त्र में उल्लू दिखने का सीधा अर्थ बताया जाता है कि आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास होने वाला है। स्वप्नशास्त्र अनुसार यदि नवरात्रि के दौरान आपको सपने में उल्लू दिखाई दे तो ये बेहद शुभ संकेत माना जाता है इसका अर्थ है की माता रानी आपकी पूजा से प्रसन्न हैं और बहुत जल्द आपके घर पर धन-संपदा और खुशियां दस्तक देने वाली है।

सपने में चांद, गंगा, सूर्य, शिवलिंग दिखना sapne me shivling dikhna

स्वप्नशास्त्र अनुसार अगर किसी जातक को नवरात्रि के इन 9 दिनों के दौरान सपने में पूर्णिमा का चांद, गंगा, सूर्य, शिवलिंग के दर्शन हों जाय तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है मान्यता है की ऐसा सपना बताता है की आपके द्वारा की गयी भक्ति और मंत्र सिद्ध हो रहे हैं.

सपने में शंख, नारियल फूल दिखाई देना sapne me sankh dekhna

नवरात्र के पावन दिनों में सपने में नारियल, शंख एवं फूल देखना भी शुभ संकेत माना जाता है। ये सभी चीजें आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत ही शुभ होती है. मान्यता है कि इन चीजों का स्वप्न में दिखना शुभता का प्रतीक होता है। इससे पता चलता है कि माता आपकी आराधना से प्रसन्न हैं और आपके जीवन में उन्नति आने वाली है.

सपने में कन्या देखना sapne me kanya dekhna

स्वप्न में कोई भी छोटी कन्या देखना बड़ा ही शुभ माना जाता है यद्दी नवरात्रो के दौरान कोई व्यक्ति खुद को कन्या को सिक्का देते हुआ देखता है तो इसे बहुत ही शुभ संकेत समझा जाता है, क्योंकि कन्या को साक्षात् दुर्गा जी का रूपमानकर नवरात्रो में उनकी पूजा की जाती है ये सपना संकेत देता है की देवी मां की आप पर विशेष कृपा है।

सपने में मां लक्ष्मी जी को देखना sane me maa lakshmi ko dekhna

नवरात्रि के दिनों में यदि किसी व्यक्ति को माता रानी खुद सपने में दर्शन देती है तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है अगर आपके सपने में मां लक्ष्मी जी दर्शन दें तो ये समझ लें कि आपको धन लाभ होने वाला है।

सपने में गाय देखना sapne me gaay dekhna

स्वप्नशास्त्र अनुसार यदि नवरात्र में आपको अपने सपने में सफेद गाय दिखे तो ये संकेत अत्यत्न शुभ होता है। इसका अर्थ है की जल ही आपको अपने करियर में उन्नति मिलने वाली है और साथ ही आपको पारिवारिक सुख भी प्राप्त होगा। ये सपना सकारातमक फल देने वाला माना गया है.

error: