प्रदोष व्रत पूजा विधि 2024 Pradosh Vrat Puja Vidhi
आषाढ़ शुक्ल प्रदोष व्रत तिथि शुभ मुहूर्त Pradosh Vrat July Month Date
- साल 2024 में आषाढ़ शुक्ल प्रदोष व्रत 18 जुलाई गुरुवार को रखा जाएगा|
- पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 18 जुलाई रात्रि 08:44 मिनट से रात्रि 09:23 मिनट तक|
- आषाढ़, शुक्ल त्रयोदशी प्रारम्भ होगी – 18 जुलाई रात्रि 08:44 मिनट पर|
- आषाढ़, शुक्ल त्रयोदशी समाप्त होगी – 19 जुलाई सायंकाल 07:41 मिनट पर|
प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर सूर्यदेव को जल का अर्घ्य देकर व्रत का संकल्प ले. संभव हो तो दिनभर उपवास रखे. प्रदोष काल यानि संध्याकाळ में पुनः स्वच्छ होकर भगवान् शिव पूजा करे. सबसे पहले शिवजी का गंगाजल मिले जल से अभिसेक कर उन्हें बेल पत्र, अक्षत, फल-फूल, धूप-दीप, चंदन अर्पित करे. मां पार्वती को श्रृंगार सामग्री चढ़ाये और खीर का भोग लगाए. अंत में गुरु प्रदोष व्रत कथा पढ़कर आरती करे. गुरु प्रदोष के दिन भोलेनाथ के साथ भगवन विष्णु की भी पूजा करना शुभ होता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
गुरु प्रदोष उपाय Guru Pradosh Upay
- गुरु प्रदोष व्रत के दिन देवगुरु बृहस्पति की पूजा करना शुभ होता है. इस दिन पीले वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है.
- इस दिन शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करने और भगवान विष्णु को पीले रंग के फल-फूल अर्पित करने से विशेष लाभ मिलता है
- गुरु प्रदोष के दिन छत पर पक्षियों को काले तिल डालने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है और धन-वैभव की प्राप्ति होती है.
- गुरु प्रदोष के दिन जल में काला तिल और गुड़ मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से मनोकामना पूरी होने की सम्भावनाये बहुत अधिक बढ़ जाती है.