हरियाली तीज 2023 Hariyali Teej 2023 Date Time

हरियाली तीज पूजा विधि Teej Puja Vidhi

Hariyali Teej 2023 Date TimeHariyali Teej 2023 Date Time हरियाली तीज का पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाताहै इस दिन सुहागन महिलाये अखंड सौभाग्य के लिए व्रत उपवास कर शिव गौरी का पूजन करती है. इस दिन महिलाये सोलह श्रृंगार के अलावा हरी चूड़ियाँ व हरे रंग के वस्त्र धारण करती है. ज्योतिष अनुसार इस साल हरियाली तीज पर कई शुभ योग बनने से इस दिन का महत्व कहीं अधिक होगा. आइये जानते है 2023 में हरियाली तीज किस तारीख को है, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि, नियम और इस दिन बन रहे शुभ योग क्या है|

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2023 Hariyali Teej Muhurat 2023

  1. साल 2023 में हरियाली तीज 19 अगस्त शनिवार को है|
  2. तृतीया तिथि शुरू होगी 18 अगस्त रात्रि 08:01 मिनट पर
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी 19 अगस्त रात्रि 10:19 पर
  4. सुबह पूजा का शुभ मुहूर्त – सुबह 07:47 मिनट से सुबह 09.22 मिनट
  5. दोपहर पूजा का शुभ मुहूर्त – दोपहर 12.32 मिनट से दोपहर 02.07 मिनट
  6. शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त – शाम 06.52 मिनट से रात 07.15 मिनट
  7. रात की पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रात:काल 12.10 मिनट से प्रात: 12.55 मिनट

हरियाली तीज शुभ योग Hariyali teej shubh yog

साल 2023 में हरियाली तीज के दिन सिद्धि योग बनेगा जो की बहुत ही शुभ होगा मान्यता है की सिद्धि योग में किये गए कार्य सिद्ध होते है. हरियाली तीज वाले दिन सुबह 10:26 मिनट से सिद्धि योग प्रारम्भ हो रहा है और यह योग पूर्ण रात्रि तक रहेगा. इस योग में पूजा पाठ करना बेहद फलदायी होगा.

हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi

हरियाली तीज व्रत के दिन सुबह स्नान आदि के बाद सोलह श्रृंगार करे सभव हो तो हरा रंग धारण करे. इसके बाद पूजास्थल पर एक साफ़ चौकी पर भगवान शिव व माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूप-दीप जलाये और सभी पूजन सामग्री अर्पित करे. माता पार्वती को सुहाग सामग्री अर्पण करें| इसके बाद तीज व्रत कथा सुने या पढ़ें| अंत में आरती कर अखंड सौभाग्य के लिए प्रार्थना करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

हरियाली तीज व्रत के नियम Hariyali Teej Niyam

  1. हरियाली तीज व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले.
  2. इस दिन माता पार्वती को सुहाग की सामग्री में सिन्दूर जरूर चढ़ाना चाहिए.
  3. इस दिन शिव परिवार को पंचामृत से स्नान कराएं और भोग के रूप में खीर अर्पित करें।
  4. हरियाली तीज का व्रत निर्जला होता है, इसलिए यदि आप हरियाली तीज व्रत रख रही हैं तो ध्यान रहे कि व्रत की शुरुआत से लेकर पारण तक जल ग्रहण नहीं करना चाहिए।
  5. हरियाली तीज में हरे रंग का विशेष महत्व होता है। ऐसे में इस व्रत में हरे रंग की चूड़ी, बिंदी, हरी साड़ी और अन्य श्रृंगार सामग्री का इस्तेमाल करें।
  6. तीज व्रत की कथा पढ़ना ना भूले.
error: