अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त Akshaya Tritiya Shubh Muhurat 2025
अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2025 Akshaya Tritiya Muhurat 2025
- साल 2025 में अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा|
- तृतीया तिथि प्रारंभ – 29 अप्रैल सायंकाल 05:31 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त – 30 अप्रैल दोपहर 02:12 मिनट पर|
- पूजा का मुहूर्त– 30 अप्रैल प्रातःकाल 05:41 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
- सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – सुबह 05:41 मिनट से रात्रि 02:12 मिनट पर|
- आइये जानते है इस दिन क्या ना करे|
तामसिक भोजन ना करे Akshaya Tritiya
शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन किसी भी तरह के तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. यह विशेष तिथि होती है इस दिन सभी तरह के शुभ कार्य किये जाते है ऐसे में इस दिन सात्विक भोजा का ही सेवा करना चाहिए.
तुलसी पत्र ना तोड़े Akshaya Tritiya
शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया वाले दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिएं ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है, कहते है की आज के दिन बिना स्नान किये तुलसी को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए क्योकि हिंदू धर्म में तुलसी को अत्यंत पवित्र और देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है..
ये बर्तन ना खरीदे Akshaya Tritiya
धार्मिक मान्यता अनुसार, अक्षय तृतीया पर प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में राहु का अशुभ प्रभाव बढ़ सकता है इसके बजाय आप अक्षय तृतीया वाले दिन सोना-चांदी या पीतल की बनी चीजे खरीदे यह शुभ होता है. इससे परिवार में सुख-समृद्धि आती है.