अक्षय तृतीया महासंयोग धनप्राप्ति उपाय Akshaya Tritiya Shubh Sanyog 2019

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त Akshay Tritiya Date Time Muhurt 2019

अक्षय तृतीया महासंयोगअक्षय तृतीया महासंयोग- शास्त्रों में वैशाख महीने का काफी महत्व होता है। इस माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अत्यंत ही सौभाग्यशाली मानी गई है जिसे अक्षय तृतीया के रूप में जाना जाता है। और यह  एक अबूझ मुहूर्त होता है मान्यता है की इस दिन कोई शुभ कार्य बिना किसी सोच-विचार के किया जा सकता है ज्योतिष की माने तो इस साल खास बात यह है कि अक्षय तृतीया के दिन करीब एक दशक बाद चार ग्रहों का विशेष संयोग बनने वाला है जो हर किसी के लिए शुभ रहेगा. आज हम आपको अक्षय तृतीया साल 2019 में बनने वाले इस महासंयोग और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त Akshay Tritiya Shubh Muhurt 2019

  • साल 2019 में अक्षय तृतीया का पर्व 7 मई, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा.
  • अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 05:40 मिनट से दोपहर 12:17 मिनट तक का होगा|
  • मुहूर्त की कुल अवधि – 6 घंटे 41 मिनट की होगी|
  • तृतीया तिथि प्रारंभ होगी – 7 मई मंगलवार के दिन रात्रि 03:17 मिनट पर|
  • तृतीया तिथि समाप्त होगी – 8 मई बुधवार रात्रि 02:17 मिनट पर|
  • सोना खरीदने का शुभ समय – प्रातः काल 05:40 मिनट से 26:17 मिनट तक का होगा|

अक्षय तृतीया ग्रहों का विशेष संयोग Akshay Tritiya Mahasanyog Date Time Muhurt 2019

ज्योतिष अनुसार साल 2019 में अक्षय तृतीया के दिन अद्भुत संयोग बन रहा है ये संयोग पूरे एक दशक के बाद आ रहा है। ज्योतिष की माने तो इससे पहले साल 2003 में 5 ग्रहों का ऐसा योग बना था और अब 2019 में एक बार फिर ऐसा ख़ास महासंयोग बनेगा जब 4 बड़े ग्रह सूर्य, शुक्र, चंद्र और राहु अपनी उच्च राशि में गोचर करेंगे। जिसका सभी व्यक्तियों के जीवन पर ख़ास और बेहतर प्रभाव पड़ेगा.

अक्षय तृतीया से जुड़ी प्राचीन मान्यताएं Akshay Tritiya Puja Vidhi Upay

अक्षय तृतीया पर्व जिसे भगवान परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर कई मान्यताएं और कहानियां प्रचलित है इस दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम के अलावा विष्णु के नर और नारायण अवतार के दिन के रूप में भी जाना जाता है कुछ मान्यताओं के अनुसार, त्रेता युग का आरंभ भी इसी तिथि से हुआ ऐसा मना जाता है शास्त्रों में कहा गया है की इस दिन उपवास और स्नान दान करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। साथ ही इस व्रत का फल कभी कम नहीं होता है इसलिए इसे अक्षय यानी की (कभी नष्ट न होने वाली) तृतीया भी कहा जाता है मान्यताओं के अनुसार इस दिन किए जाने वाले काम अक्षय हो जाते हैं।

अक्षय तृतीया धनप्राप्ति उपाय Akshay Tritiya 2019 Dhanprapti Upay

इस वर्ष अक्षय तृतीया के दिन 4 ग्रहो का अपनी उच्च राशि में आने के कारण इस तिथि का महत्व बहुत अधिक बाद जायेगा इसीलिए यदि इस दिन ज्योतिष अनुसार कुछ आसान उपाय कर लिए जाय तो ये उपाय व्यक्ति के जीवन को धन सम्पदा, सुख वैभव और खुशियों के भर सकते है. चलिए जानते है क्या है ये ख़ास उपाय |

राशिअनुसार जाने साल 2019 का भविष्यफल

  • अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी की चीजें खरीदने की मान्यता है 1 दशक बाद बनने वाले इस शुभ संयोग में यदि इस दिन सोने या चांदी में बनी लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर इसकी नियमित पूजा की जाय तो जीवन में धनधान्य में वृद्धि के रास्ते बनते चले जाते है.
  • अक्षय तृतीया के दिन कोडियां खरीदना भी शुभ होता है सम्भव हो तो इस दिन 11 कौड़िया खरीदकर इन्हें लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थान में रखने से देवी लक्ष्मी आकर्षित होती हैं।
  • मान्यता है की अक्षय तृतीया के दिन हल्दी से माँ लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियां दूर होने लगती है.
  • इस दिन घर के पूजा स्थल पर एकाक्षी नारियल स्थापित कर उसकी पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह उपाय जीवन में आर्थिक सम्पन्नता का कारक है
  • इस दिन जल कलश, पंखा, छाता, सत्तू, फल, शक्कर, घी आदि 12 दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
error: