दोमुंहे बालों से छुटकारा कैसे पाए How to get rid of Hair Split Ends Home Remedies

दोमुहे बालों से छुटकारा पाने के 3 उपाय Home Remedies for Hair Split Ends

How to get rid of Hair Split End How to get rid of Hair Split End आज के समय में दोमुंहे बालों की समस्या से काफी लोग परेशान है. माना जाता है कि बालों को उचित पोषण ना मिल पाने के कारण दोमुंहे बालों की समस्या पैदा होती है. जिससे बालों की खूबसूरती खराब हो जाती है और बाल रूखे दिखने लगते हैं.

इसके आलावा अधिक केमिकल युक्त शेम्पू के प्रयोग से भी यह समस्या पैदा हो सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएँगे जिनकी मदद से आप आसानी से घर बेथर दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते है.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

नारियल, बादाम और जैतून के तेल का प्रयोग How to get rid of Hair Split End –

How to get rid of Hair Split End नारियल,बादाम और जैतून के तेल का मिश्रण दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए काफी फायदेमंद है. इसके प्रयोग के लिए 1 कटोरी में 500 मि.ली. नारियल तेल लेकर उसमें 4 चम्मच जैतून तेल और समान मात्रा में बादाम का तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण से रात को सोने से पहले अपने बालों में और बालों के सिरों पर अच्छी तरह से मालिश करें. How to get rid of Hair Split End अगली सुबह बालों को अच्छे से शैम्पू से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर करें. ऐसा करने से बहुत जल्द ही दोमुंहे बालों की समस्या दूर हो जाएगी।

मेथी दाना, उड़द दाल और दही का प्रयोग Use Fenugreek , Urad Dal and Yogurt-

इसके प्रयोग के लिए 1 चम्मच मेथी के दानों को पीसकर उनका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट में आधा कप दही और आधी कप पीसी उड़द की दाल मिलाये। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स करके अपने बालों और बालों की जड़ो में लगाए और 2 से 3 घंटे के बाद गर्म पानी से सिर को धो लें। How to get rid of Hair Split End ऐसा करने से बालों को पोषण मिलता है. और दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है.

मेथी के बीजो का प्रयोग Use of Fenugreek Seeds-

How to get rid of Hair Split End मेथी के बीजो के इस्तेमाल से भी आप बहुत जल्द ही दोमुहें बालो की समस्या को दूर कर सकते है. इसके प्रयोग के लिए मेथी के बीजों को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीसकर पाउडर तैयार कर ले. अब मेथी पाउडर के दो चम्मच और एक चम्मच दही को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर ले. How to get rid of Hair Split End अब इस पेस्ट को अपने बालों में 10 से 15 मिनट तक लगाए रखे. और इसके बाद बालों को साफ पानी से धो दे. यह उपाय दो मुँहे बालो से तो राहत दिलाता ही है इसके साथ ही बालों को चमक भी प्रदान करता है.

FAQ

प्रश्न- दोमुंहे बालों से छुटकारा कैसे पाए?

उत्तर- नारियल, बादाम और जैतून के तेल से बालों की मालिश करें.

Question- How to get rid of Hair Split?

Answer- Massage your hair with coconut, almond and olive oil.

प्रश्न- दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय क्या है?

उत्तर- दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के मेथी दाना, उड़द दाल और दही का प्रयोग करें.

Question- What is simple home remedy for getting rid of Hair Split problem?

Answer- Use fenugreek seeds, urad dal and curd to get rid of Hair Split problem.

प्रश्न- बालों को मजबूत कैसे बनाये?

उत्तर- नारियल के तेल से बालों की जड़ो में अच्छी तरह से मसाज करें.

Question- How to make your hair stronger?

Answer- Massage with oil gets stronger hair.

प्रश्न- सिल्की बाल कैसे पाए?

उत्तर- निम्बू का प्रयोग कर बालों की चमक बढ़ाई जा सकती है.

Question- How to get silky hair?

Answer- Use lemon to get silky hair.

error: