निर्जला एकादशी पर किन चीजों का करे दान Nirjala Ekadashi 2023

निर्जला एकादशी दान Nirjala Ekadashi Kya Kare Daan 

Nirjala Ekadashi 2023Nirjala Ekadashi 2023 पंचांग के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. यह एकादशी व्रत बहुत ही कठिन माना जाता है क्योंकि इस व्रत में जल भी ग्रहण नहीं किया जाता है. साल 2023 में निर्जला एकादशी व्रत 31 मई बुधवार को है.मान्यता है की इस दिन व्रत के अलावा कुछ चीजों का दान करने से कई गुना लाभ मिलता है। आइये जानते है निर्जला एकादशी में व्रत में किन चीजों का दान करना शुभ होता है.

जल व ठंडी चीजों का दान

निर्जला एकादशी व्रत में दान का विशेष महत्व है. गर्मी के मौसम में आने वाली इस एकादशी में जल और ठंडी चीजों का दान देने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. इस व्रत में खीरा, ककड़ी, खरबूजा, जल से भरा हुआ घड़ा आदि दान करने से मनोवांछित फल प्राप्त होते है.

गर्मी में काम आने वाली चीजें

निर्जला एकादशी व्रत में गर्मी में काम आने वाली वस्तुओं का दान शुभ माना जाता है, जैसे छाता, खड़ाऊ, फलो का रस, अंगरखा आदि| इस दिन इन वस्तुओ का दान करने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है.

नमक का दान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी पर नमक का दान करने से घर में सुख समृद्धि आती है. इसलिए निर्जला एकादशी के दिन नमक का दान करना चाहिए.

अन्न व कपड़ों का दान

निर्जला एकादशी के दिन वस्त्र और अनाज का दान करना शुभ माना जाता है। यदि संभव हो तो निर्जला एकादशी के दिन कपड़ों का और जरूरतमंद को अनाज का दान करें इससे सदैव भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

तिल का दान

निर्जला एकादशी के दिन दान की जाने वाली चीजों में तिल का दान भी उत्तम माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन तिल का दान करने से भगवन विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जातक को आरोग्य का वरदान मिलता है.

error: