X

ग्रहण का प्रभाव किस राशि के लिए होगा शुभ अशुभ Raksha bandhan Chandra Grahan 7 August 2017 effect on zodiac sign

रक्षाबंधन पर चन्द्रग्रहण राशियों पर पड़ेगा शुभ अशुभ प्रभाव Raksha bandhan Chandra Grahan zodiac sign

Chandra Grahan 7 August 2017 effect on zodiac sign- हर साल सावन पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है. भाई इस दिन बहन को रक्षा करने का वचन देता है. इस साल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व सावन के आखिरी सोमवार यानि की 7 अगस्त को आ रहा है। और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है, जिसका सीधा असर कई राशियों पर पड़ेगा.

रक्षाबंधन के दिन चंद्र ग्रहण का प्रभाव Chandra Grahan 7 August 2017 effect on zodiac sign-

रक्षाबंधन पर चंद्रग्रहण और भद्रा का ऐसा महा संयोग बनने के कारण लोगों में यह जानने की इच्छा है कि चंद्रग्रहण के इस प्रभाव का उनकी राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा. आज हम आपको बताएँगे कि रक्षाबंधन पर चंद्रग्रहण के योग बनने से किस राशि के लोगो पर इसका कैसा असर पड़ेगा.

इन 5 राशियों के लिए है शुभ फलदायी

Chandra Grahan 7 August 2017 effect on zodiac sign रक्षाबंधन के दिन चंद्रग्रहण के प्रभाव से मेष राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि और मीन राशि ये पांच राशियों की किस्मत चमकने वाली है। इन राशियों के जो जातक बेरोजगार हैं तो उन्हें कोई बड़ा व उच्च पद मिलने के योग बन रहे है। साथ ही इन्हे धन प्राप्ति की प्राप्ति भी होने वाली है.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

इन 3 राशियों के लिए सामान्य फलदायी

रक्षाबंधन के दिन पड़ने वाले चंद्र ग्रहण का प्रभाव वृषभ, कर्क और धनु राशि वालों के लिए सामान्य फल देने वाला होगा इन राशियों की जिनके लिए आने वाला रक्षाबंधन का ये त्यौहार सामान्य रहने वाला है.  Chandra Grahan 7 August 2017 effect on zodiac sign अथार्त इन राशियों के जातको के कुछ काम बन जाएंगे और कुछ कामो में समय लग सकता है.

इन 4 राशियों के लिए मिश्रित फलदायी

अब क्योकि आने वाला ग्रहण मकर राशि पर है इसलिए मकर राशि के साथ मिथुन राशि, तुला राशि और कुंभ राशि के जातको को ये मिश्रित फल देने वाला होगा. Chandra Grahan 7 August 2017 effect on zodiac sign इन राशि वाले जातको को थोड़ा सतर्क रहना होगा इन्हें मानसिक व शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है.

ग्रहण के प्रभाव से बचने के उपाय  

जिन राशियों पर चंद्रग्रहण का असर पड़ रहा है वे इस दौरान अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहे. क्योकि इस दिन आपको स्वास्थ्य समबन्धी समस्याए हो सकती है. Chandra Grahan 7 August 2017 effect on zodiac sign परेशानियों से दूर रहने के लिए ग्रहण काल के दौरान समय ॐ नमः शिवाय का जाप करें. ऐसा करना सभी राशि के जातको के लिए शुभ रहेगा.

FAQ – 

प्रश्न- ग्रहण के प्रभाव से बचने के उपाय क्या हैं?
उत्तर- ग्रहण काल के दौरान ॐ नमः शिवाय का जाप करें. ऐसा करना सभी राशि के जातको के लिए शुभ रहेगा।

प्रश्न- रक्षा बंधन का त्यौहार कब मनाया जाता है?
उत्तर- हर साल सावन पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है।

प्रश्न- चंद्र ग्रहण के दिन क्या करना चाहिए?
उत्तर- इस दिन अपने आराध्य देव का ध्यान करना ना भूले, गरीबों को दान दे, इस दिन सकारात्मक ऊर्जा के लिए मंत्रोंच्चारण करना चाहिए।

प्रश्न- रक्षा बंधन कब है?
उत्तर- रविवार, 26 अगस्त के दिन।

Question: What is the meaning of Chandra grahan?
Answer: Chandra Grahan occurs two or three times a year. Chandra Grahan is observed only on the full-Moon day. It happens when Moon comes directly behind the earth, under its shadow in our solar system it’s called Chandra Grahan or Lunar eclipse.

Question: When is Raksha Bandhan?
Answer: On Sunday, August 26th 2018.

Related Post