X

ऑस्कर वाइल्ड जी के प्रेरणादायक सुविचार Oscar Wilde Thoughts and Quotes

ऑस्कर वाइल्ड जी के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Oscar Wilde

ऑस्कर वाइल्ड का जन्म 16 अक्टूबर 1854 में हुआ था. इनके पिता का नाम सर्जन तथा माता का नाम कवियत्री था. वे सिर्फ उपन्यासकार, कवि और नाटककार ही नहीं थे, अपितु वे एक संवेदनशील मानव थे. उन्होंने कविता के संस्कार अपनी माँ से लिए थे. क्लासिक्स और कविता में उनकी विशेष गति थी.

सुविचार (Quotes) 1. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हम फेंक देते यदि हमें इस बात का चिंता नहीं होती की कोई और उन्हें उठा लेगा.

सुविचार (Quotes) 2. मेरी बहुत सीधी-सादी पसंद है . मैं हमेशा सबसे अच्छे से संतुष्ट हो जाता हूँ.

सुविचार (Quotes) 3. एक सज्जन व्यक्ति वह है जो अनजाने में किसी की भावनाओ को ठेस ना पहुंचाए.

सुविचार (Quotes) 4. कुछ लोग जहाँ जाते हैं वहां खुशियाँ लाते हैं, और कुछ लोग जब जाते हैं तब.

सुविचार (Quotes) 5. जो व्यक्ति अपने बारे में नही सोचता , वो सोचता ही नहीं है.

सुविचार (Quotes) 6. सफलता एक विज्ञान है ; यदि परिस्थितयां हैं तो परिणाम मिलेगा.

सुविचार (Quotes) 7. अनुभव महज़ एक नाम है जो हम अपनी गलतियों को देते हैं.

Related Post