वैशाख पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2024 Vaishakh Buddha Poornima Puja Vidhi
Vaishakh Buddha Poornima 2024 हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर माह के अंतिम दिन पूर्णिमा होती है. शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का खास महत्व है. वैसाख मास में आने वाली पूर्णिमा अन्य पूर्णिमा तिथियों से अधिक खास मानी जाती है क्योकि इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा भी मनाई जाती है. ये तिथि हिंदू और बुद्ध दोनों धर्मों के लिए खास महत्व रखती है. बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुआ था. इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवन विष्णु, माँ लक्ष्मी और चन्द्रमा की पूजा का विधान है आइये जानते है साल 2024 में बुद्ध पूर्णिमा व्रत की सही तिथि, पूजा, स्नान-दान का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, नियम और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
वैशाख बुद्ध पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2024 Vaishakh Buddha Poornima 2024 Shubh Muhurat
- साल 2024 में वैसाख पूर्णिमा का व्रत 23 मई गुरुवार को रखा जायेगा|
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – 22 मई सायंकाल 6:47 मिनट|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त – 23 मई सायंकाल 7:22 मिनट|
- पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रात:काल 10:35 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट|
- चंद्रोदय का समय – शाम 07:12 मिनट|
- स्नान-दान का समय – 23 मई प्रात:काल 04:04 मिनट से प्रात:काल 5:26 मिनट|
- सर्वार्थ सिद्धि योग – 23 मई प्रातःकाल 09:15 मिनट से 24 मई प्रातःकाल 05:26 मिनट|
- परिघ योग – प्रातःकाल से दोपहर 12:12 मिनट तक|
वैशाख बुद्ध पूर्णिमा पूजा विधि Vaishakh Purnima puja vidhi
पूर्णिमा के दिन पवित्र नदि में स्नान का विशेष महत्व है इस दिन प्रातःकाल किसी पवित्र नदी अन्यथा घर पर ही गंगाजल मिले जल से स्नान करें और सूर्य देव को जल का अर्घ्य दे. पूजास्थल में भगवान् विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर पंचामृत से अभिषेक करें और फिर धूप दीप अर्पित कर उन्हें तुलसी पत्र चढ़ाये. भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाए और व्रत कथा पढ़े या सुने. पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा का खास महत्व है. इसलिए चन्द्रमा उदय होने के बाद चंद्रमा को जल का अर्घ्य देकर धूप दीप व आरती करे. अंत में किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को भोजन कराकर दान दक्षिणा देकर व्रत का पारण करे.
बुद्ध पूर्णिमा के नियम Buddh Purnima Niyam
- पूर्णिमा के दिन जरूरतमंदो को भोजन, पानी, वस्त्र का दान करना चाहिए.
- इस दिन तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
- इस दिन किसी असहाय को सताना नहीं चाहिए.
- इस दिन चन्द्रमा की पूजा के बाद ही व्रत का पारण करा चाहिए.
- पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
बुद्ध पूर्णिमा उपाय Vaishakh Buddha Purnima upay
- बुद्ध पूर्णिमा के दिन घर को फूलो से सजाकर शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर हल्दी, रोली या कुमकुम से स्वास्तिक बनाकर घी का दीपक जलना शुभ होता है.
- इस दिन बोधि वृक्ष को दूध से सींचना चाहिए.
- बुद्ध पूर्णिमा पर चीनी-चावल को कच्चे दूध में मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें और इस दौरान ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:। मंत्र का जाप करें.
- बुद्ध पूर्णिमा की शाम 11 कौड़ियां हल्दी में रंगकर लक्ष्मी को चढ़ाएं और अगले दिन इन्हें लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से धनलाभ होता है.