बसंत पंचमी छात्र जरूर करे ये 5 काम Basant Panchami 2023 Upay

बसंत पंचमी के उपाय Basant Panchami Puja Vidhi

Basant Panchami 2023 UpayBasant Panchami 2023 Upay पंचांग के अनुसार साल 2023 में बसंत पंचमी का त्यौहार 26 जनवरी गुरुवार को मनाया जायेगा. बसंत पंचमी ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है. इस दिन माँ सरस्वती की पूजा से ज्ञान और सफलता की प्राप्ति होती है इस साल बसंत पंचमी 4 शुभ योगो में मनाई जाएगी इससे इस दिन का महत्व और अधिक होगा. ज्योतिष अनुसार यदि किसी छात्र का मन पढ़ाई में नहीं लगता और एकाग्रता की कमी है तो बसंत पंचमी के दिन वस्तु उपाय करने से लाभ मिल सकता है आइये जानते है ये वस्तु उपाय क्या है.

सरस्वती माँ की प्रतिमा

बसंत पंचमी के दिन बच्चों के पढाई कक्ष या स्टडी रूम में माता सरस्वती का चित्र या प्रतिमा जरूर लगाए. इसे ऐसी जगह पर लगाए जो पढ़ते समय छात्रों के ठीक सामने रहे. ऐसा करने से उनके एकाग्रता और ज्ञान में वृद्धि होगी. साथ ही उन्हें शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होने की सम्भावनाये कहीं अधिक बढ़ जाती है.

पढ़ाई की दिशा ठीक करे

वास्तु अनुसार पढ़ाई करते समय छात्रों का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना उचित माना जाता है. चाहिए. इसके अलावा ख्याल रखें कि पढ़ाई के समय सीधे बैठकर ही पढ़ाई करनी चाहिए. इससे आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.

स्टडी टेबल की जगह

वास्तु अनुसार स्टडी रूम में सुनिश्चित करें कि पढ़ाई की टेबल दीवार से एकदम न चिपकी हुई नहीं होनी चाहिए, दोनों के बीच पर्याप्त खाली जगह होना जरूरी है. अगर आप अबतक इस बात का ख़याल नहीं रखते है तो बसंत पंचमी के दिन स्टडी रूम में यह बदलाव अवश्य कर लें. इससे आपको सफलता प्राप्त होने की सम्भावनाये बढ़ जाएँगी.

आयताकार स्टडी टेबल

वास्तु अनुसार पढ़ाई-लिखाई में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए स्टडी टेबल से जुड़े बदलाव करना लाभकारी माना गया है. बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में आयताकार स्टडी टेबल लाकर इसे स्टडी रूम में रखे और इसकी साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

माँ सरस्वती की आराधना करे

वास्तु अनुसार ऐसे छात्र जिनका मन पढाई में नहीं लगता है उन्हें बसंत पंचमी के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद माँ सरस्वती की आराधना करनी चाहिए और पूजा में माँ को पीले चन्दन का टिका लगाकर पीले फूल अर्पित करने चाहिए इसके अलावा पूजा में अपनी कोई कलम या पुस्तक रखकर माँ की पूजा करनी चाहिए इससे माँ सरवती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

error: