पौष अमावस्या कब है 2024 Paush Amavasya 2024 Shubh Muhurat

अमावस्या 2024 सुख समृद्धि उपाय Amavasya Upay 2024

Paush Amavasya 2024Paush Amavasya 2024 हिंदू कैलेंडर के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पौष अमावस्या होती है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विधान है. अमावस्या तिथि पितरों की तिथि मानी जाती है इस दिन पितरो का जल से तर्पण और श्राद्ध आदि करें. आइये जानते है साल 2024 में पौष मास की अमावस्या कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, स्नान-दान का समय, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

पौष अमावस्या शुभ मुहूर्त 2024 Paush Amavasya 2024 Date

  1. साल 2024 में पौष अमावस्या 11, जनवरी गुरुवार को है
  2. अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 10 जनवरी रात्रि 08:10 मिनट
  3. अमावस्या तिथि समाप्त होगी- 11 जनवरी सायंकाल 05:26 मिनट
  4. ब्रह्म मुहूर्त – प्रातःकाल 05:27 मिनट से प्रातःकाल 06:21 मिनट
  5. शुभ-उत्तम मुहूर्त – प्रातःकाल 07:15 मिनट से प्रातःकाल 08:34 मिनट
  6. ब्रह्म मुहूर्त से प्रातःकाल 08:34 मिनट तक पौष अमावस्या का स्नान-दान किया जायेगा

पौष अमावस्या विधि Paush Amavasya Pooja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान का विधान है. इस दिन स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य दे. यदि आप नदी स्नान नहीं कर सकते हैं तो घर पर ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान करे और सूर्य देव को अर्ध्य दें और उसके बाद पितृ तर्पण, श्राद्ध, दान आदि करे. पौष अमावस्या के दिन तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान जरूर करना चाहिए. संभव हो तो इस व्रत रखकर भगवान विष्णु और भगवान् शिव की आराधना करे. संध्या के समय पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इससे पितृ प्रसन्न होते है और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है|

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

पौष अमावस्या उपाय Paush Amavasya upay

  1. पौष मास की अमावस्या पर पीपल के पेड़ में जल, तिल, गुड़ अर्पित करें और पीपल के एक पत्ते पर ‘श्रीं’ लिखकर मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ा दें. अगले दिन पत्ते को पर्स में रख लें. इस उपाय से धनलाभ होता है.
  2. अमावस्या के दिन पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए जरुरतमंदों को चावल, दूध, गर्म कपड़े का दान करें. इससे पितर सुख-समृद्धि और दीर्घायु का आशीर्वाद देते हैं.
  3. अमावस्या की रात घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाये इससे मां लक्ष्मी का घर में वास होता है.
error: