चैत्र अमावस्या पर सूर्यग्रहण Suryagrahan 2024 Date Time

साल का पहला सूर्यग्रहण कब लगेगा 2024 Suryagrahan kab Lagega

Suryagrahan 2024 Date TimeSuryagrahan 2024 Date Time शास्त्रों में अमावस्या तिथि बहुत खास मानी जाती है चैत्र मास की अमावस्या के अगले दिन से चैत्र नवरात्री प्रारम्भ होती है. साल 2024 में चैत्र अमावस्या 8 अप्रैल को है, ज्योतिष की माने तो इस साल 8 अप्रैल को साल का पहला सूर्यग्रहण भी लगने वाला है ग्रहण एक ऐसी खगोलीय घटना है जिसे शुभ नहीं माना जाता है इस दौरान जहाँ कुछ नियमो का पालन करना होता है तो वही कुछ विशेष उपाय से जीवन में समृद्धि आती है आज हम आपको चैत्र अमावस्या पर लग रहे साल के पहले सूर्यग्रहण के सूतक काल  समय, अमावस्या मुहूर्त और इस दौरान किये जाने वाले उपाय क्या है|

चैत्र अमावस्या शुभ मुहूर्त 2024 Chaitra Amavasya 2024

  1. पंचांग के अनुसार चैत्र अमावस्या 8 अप्रैल सोमवार को है|
  2. अमावस्या प्रारम्भ होगी – 8 अप्रैल सुबह 03:21 मिनट पर|
  3. अमावस्या समाप्त होगी – 8 अप्रैल रात 11:50 मिनट पर|
  4. स्नान-दान मुहूर्त – सुबह 04:32 मिनट से सुबह 05:18 मिनट|

सूर्यग्रहण व सूतक काल समय Suryagrahan Date Time 2024

  1. पंचांग के अनुसार साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा.
  2. भारतीय समयनुसार ग्रहण 8 अप्रैल को रात 09:12 मिनट से मध्य रात्रि 01:8 मिनट पर समाप्त होगा.
  3. सूर्यग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से सूतक काल आरंभ होता है
  4. सूर्यग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा इस कारण भारत में ग्रहण का सूतककाल मान्य नहीं होगा।

सूर्यग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई देगा Suryagrahan Kahan Kahan Dikhega

8 अप्रैल को लगने वाला साल का पहला सूर्यग्रहण दक्षिण प्रशांत महासागर उत्तरी अमेरिका मेक्सिको और कनाडा में दिखाई देगा जबकि क्यूबा डोमिनिका, फ्रेंच पोलिनेशिया, कोस्टा, रिका और जमैका जैसे देशों में यह ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा ।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

अमावस्या पर ग्रहण के बाद जरूर करे ये काम Amavasya Suryagrahan Upay 

  1. इस साल चैत्र अमावस्या पर सूर्यग्रहण लग रहा है ऐसे में शास्त्रों के अनुसार ग्रहण समाप्त होने के बाद यदि कुछ विशेष कार्य किये जाय तो व्यक्ति को ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति के साथ ही धन एस्वर्य की प्राप्ति होती है. ग्रहण समाप्त होने के बाद सबसे पहले स्नान के बाद घर को शुद्ध कर जरूरतमंदो को भोजन, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए.
  2. अमावस्या के दिन पितरो की पितरो की आत्म शांति के लिए भगवन शिव का रूद्राभिषेक करना शुभ होता है.
  3. चैत्र अमावस्या के दिन ग्रहण समाप्त होने के बाद घर के ईशान कोण में लाल बाती का एक दीपक जलाये इससे आर्थिक लाभ होता है.
  4. अमावस्या के दिन ग्रहण समाप्त होने के बाद पीपल के पेड़ की पूजा कर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपकी समस्याएं दूर हों होती है.
error: