अक्षय तृतीया के दिन क्या दान करे Akshaya Tritiya 2024 Shubh Muhurat  

अक्षय तृतीया खरीददारी का शुभ मुहूर्त Akshaya Tritiya Muhurat Time

Akshaya Tritiya 2024 Shubh Muhurat  Akshaya Tritiya 2024 Shubh Muhurat  वैशाख शुक्ल तृतीया का दिन अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. इसे आखा तीज भी कहते है. शास्त्रों में अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। जिस दौरान कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. अक्षय तृतीया के दिन खरीददारी और दान का खास महत्व है. इस दिन की गयी खरीददारी, शुभ कार्य और दान का फल अक्षय और अनंत होता है आइये जानते है साल 2024 में अक्षय तृतीया कब है, खरीददारी के शुभ मुहूर्त और इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ होता है|

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2024 Akshaya Tritiya Muhurat 2024

  1. साल 2024 में अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा|
  2. तृतीया तिथि प्रारंभ होगी – 10 मई प्रातःकाल 04:17 मिनट पर|
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 11 मई प्रातःकाल 02:50 मिनट पर|
  4. पूजा का मुहूर्त होगा – 10 मई प्रातःकाल 05:33 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
  5. अक्षय तृतीया पर खरीददारी का शुभ मुहूर्त – सुबह 05:33 मिनट से रात्रि 02:50 मिनट पर|
  6. आइये जानते है इस दिन किन चीजो का दान बेहद शुभ होता है|

जौ का दान Akshaya Tritiya Daan

शास्त्रों में जौ का दान करना उत्तम माना गया है, जौ को सोने के जैसा शुद्ध माना जाता है। इसीलिए पूजा में हवन के दौरान जौ का इस्तेमाल किया जाता है. मान्यता है की अक्षय तृतीया के दिन जरुरतमंदों को जौ का दान करने से सोने का दान करने के बराबर का पुण्य और धन में वृद्धि होती है।

जल-पात्र का दान Akshaya Tritiya Daan

शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन जल पात्र का दान करना सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन पानी से भरा गिलास, घड़ा, कलश आदि जरूरतमंद लोगों को दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को उसके जीवन में अपार सुख – समृद्धि प्राप्त होती है.

गुड़, घी, नमक, तिल, वस्त्र का दान Akshaya Tritiya Daan

अक्षय तृतीया के दिन जरूरतमंद लोगों को गुड़, घी, नमक और कपड़े का दान करना शुभ होता है. ऐसा करने से देवी अन्नपूर्णा की कृपा आप पर सदा बनी रहती है. तिल का इस्तेमाल हवन में किया जाता है. इस दिन तिल का दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

अन्नदान Akshaya Tritiya Daan

भविष्य पुराण के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन मां अन्नपूर्णा का जन्म हुआ था। ऐसे में इस शुभ दिन अन्न दान का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष अनुसार अक्षय तृतीया को अन्न दान करने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती और मां अन्नपूर्णा का आर्शीवाद बना रहता है।

सोना और चांदी का दान Akshaya Tritiya Daan

जिस तरह से अक्षय तृतीया के दिन सोना – चांदी खरीदना शुभ होता है ठीक वैसे ही आज के दिन सोने या चांदी का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है.

error: