नवरात्रि तीसरा दिन शुभ मुहूर्त विधि Chaitra Navratri Third Day Puja Vidhi

नवरात्रि तीसरा दिन शुभ मुहूर्त Navratri Teesra Din Puja Vidhi

Chaitra Navratri Third DayChaitra Navratri Third Day नवरात्रि के तीसरे दिन दुर्गा माँ के तीसरे स्वरुप देवी चंद्रघंटा की पूजा आराधना की जाती है. माँ दुर्गा के नौ रूपों में माँ का यह रूप सौम्यता और शांति से भरा हुआ है नवरात्रि के तीसरे दिन माँ के चंद्रघंटा स्वरुप की विधिवत पूजा करने से जीवन में सुख सौभाग्य बढ़ता है आइये जानते है चैत्र नवरात्रि के तीसरे व्रत की तिथि, माँ चंद्रघंटा के स्वरुप, पूजा विधि, मंत्र, भोग, रंग और इस दिन देवी चंद्रघंटा को प्रसन्न करने के लिए किये जाने वाले एक विशेष उपाय क्या है|

चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन मुहूर्त 2023 Chaitra Navratri Third Day 2023

  1. हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन माँ के तीसरे स्वरुप देवी चंद्रघंटा की पूजा की जाती है
  2. इस साल 2023 में चैत्र नवरात्रि का तीसरा नवरात्रि व्रत 24 मार्च शुक्रवार के दिन रखा जायेगा.
  3. तृतीया तिथि प्रारम्भ होगी – 23, मार्च सायंकाल 06:20 मिनट|
  4. तृतीया तिथि समाप्त – 24, मार्च सायंकाल 04:59 मिनट|
  5. पूजा का शुभ मुहूर्त – दोपहर 01:41 मिनट से सायंकाल 04:08 मिनट|

देवी चंद्रघंटा स्वरुप Goddess Chandraghanta Swaroop

पौराणिक कथाओ के अनुसार नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है। मां दुर्गा का यह तीसरा रूप बेहद ही सुंदर, मोहक और अलौकिक है। चंद्र के समान मां के इस रूप से दिव्य सुगंधियों और दिव्य ध्वनियों का आभास होता है। माँ का वाहन सिंह है माता रानी का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है। देवी मां के माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र सुशोभित होने के कारण ही इन्हें चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है।

माता चंद्रघंटा पूजन विधि Goddess Brahmcharini Pooja Vidhi

नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा के लिए सुबह स्नान के बाद सभी देवी देवताओ का आह्वाहन करे फिर मां चंद्रघंटा का ध्यान कर प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराये. उसके बाद मां चंद्रघण्टा को धूप, दीप, रोली, चंदन, अक्षत अर्पित करें. इस दिन माता रानी की पूजा में क्रीम व भूरे रंग के वस्त्रो का प्रयोग कर और माँ को कमल व शंखपुष्पी के फूल अर्पण करे और उन्हें दूध या दूध से बनी मिठाई या खीर का भोग लगाया जाय अब हाथों में फूल लेकर माँ के मन्त्र ओम देवी चन्द्रघंटाय नमः का जाप करे.

तीसरा नवरात्रि उपाय Third Navratri Upay

  1. नवरात्रि के तीसरे दिन माँ दुर्गा के तीसरे रूप माँ चंद्रघंटा की विधिवत पूजा कर उन्हें उनकी सभी प्रिय चीजे अर्पित करे इसके बाद आज के दिन पूजा के बाद घर में शंख व घंटा जरूर बजाये इससे जीवन में आ रही सभी परेशानिया दूर होती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. साथ ही इस दिन माँ को सेब, केले और दूध से बनी मिठाई का भोग लगाए व उनके मंत्रो का जाप कर एक ताम्बे का एक सिक्का माँ क
error: