चेहरे की स्किन टाइट करने के घरेलु नुस्खे Home Remedies for Skin Tightening
चेहरे पर कसाव – किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्यतीत होता है इसी किचन में बहुत सी ऐसी चीजे है जो हमारे बहुत काम की होती है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके चेहरे में कसाव लाने के साथ ही चेहरे को चमकदार बनाने में काफी मददगार साबित हो सकते है.
चंदन का मास्क sandal Paste
चेहरे पर कसाव – चंदन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से स्किन की मृत कोशिकाएं हटने लगती है ये पेस्ट न सिर्फ चेहरे को टाइट करता है साथ ही यह चेहरे पर गहरे धब्बे और चेहरे की त्वचा को चमकदार बननें में मददगार है।
एलोवेरा जैल Aloe Vera for Skin Tightening
चेहरे पर कसाव – एलोवेरा चेहरे में कसावट लाने का सबसे कारगर नुस्खा है ये चेहरे की त्वचा में कसाव लाने के साथ ही त्वचा को प्राकृतिेक चमक भी देता है। एलोवेरा का जेल निकालकर चेहरे पर रोजाना इससे मसाज करे.
केले का फेस पैक Banana Face Pack for Skin Tightening
चेहरे पर कसाव – केले से बना ये फेस पैक चेहरे में निखार लाने के साथ ही चेहरे की त्वचा को टाइट और मॉइश्चराइज्ड करता है. केले का फेस पैक बनाने के लिए एक केले को अच्छी तरह मैश करे और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के बाद चेहरा धो ले.
जैतून का तेल Olive Oil for Skin Tightening
चेहरे पर कसाव – जैतून का तेल त्वचा में की चमक बढ़ाने और त्वचा में कसाव लाने में बहुत लाभकारी है जैतून के तेल से त्वचा की कुछ देर हल्के हाथो से मालिश करें। चेहरे पर लोशन की जगह रोजाना जैतून के तेल की मालिश करे यह घरेलु उपाय त्वचा में कसाव का कारगर तरीका है.
खीरा Cucumber for Skin Tightening
खीरा ढीली पड़ रही त्वचा के लिए बेहतरीन उपाय है। खीरे को अच्छी तरह से मैश करके इसका रस निकाल ले अब इस रस को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाए जब ये सूख जाय तो चेहरे को वाश कर ले यह चेहरे में कसाव लता है और चेहरे की झुर्रियों, काले घेरों भी कम करता है.
चावल और दूध Rice Flour and Milk for Skin Tightening
थोड़ा सा चावल का आटा ले अब इस आटे में दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करे. अब इस पेस्ट को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाए और करीब 15 मिनट के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो ले. इससे चेहरे में कसावट आती है और चेहरे के रिंकल्स दूर होने के साथ ही चेहरा ग्लो करने लगता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.
शहद और एलोवीरा Honey and Aloe Vera for Skin Tightening
एलोवीरा जैल में 1 चम्मच शहद अच्छी तरह से मिक्स कर फेस पैक बना ले. अब इस फेस पैक को 15 – 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे को धो लें। रोजाना यह उपाय आजमाने से जल्द ही ढीली हुई त्वचा टाइट होनी शुरू होने लगती है.
नारियल तेल coconut oil
नारियल तेल त्वचा को कई तरह से लाभ पंहुचता है। इनमें से एक ढीली त्वचा में कसाव लाना इसमें मौजूद विटामिन-ई त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने का काम भी करता है, रोजाना नारियल तेल से त्वचा की मसाज करने से चेहरा साफ़ होने लगता है.
अंडे का मास्क Egg mask for Skin Tightening
अंडे के सफेद भाग को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा ले जब यह सूख जाए तो चेहरे को अच्छी तरह से धो ले. ये त्वचा में कोलाजेन का निर्माण करता है। जिससे जल्द ही ढीली पड़ चुकी स्किन में कसावट आने लगती है.
कॉफ़ी पाउडर Coffee Face Mask for Skin Tightening
एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच शहद और दो चमच कच्चा दूध मिलाकर फेस मास्क तैयार कर ले. अब इस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा ले इसके बाद चेहरे को पानी से साफ़ कर ले ये घरेलु नुस्खा चेहरे को टाइट और चमकदार बनाता है.