चैत्र नवरात्रि 2024 इस बार घोड़े पर सवार आएंगी माँ दुर्गा Chaitra Navratri 2024

चैत्र नवरात्रि उपाय Chaitra Navratri Puja Vidhi  

Chaitra Navratri 2024Chaitra Navratri 2024 सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। साल में आने वाली चैत्र और शारदीय नवरात्रि मुख्य रूप से मनाई जाती हैं। इन नौ दिनों के दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि में मां दुर्गा की सवारी से आने वाले अच्छे या बुरे समय का अंदाजा लगाया जाता है. इसलिए नवरात्रि में माता रानी की सवारी बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. आइये जानते हैं चैत्र नवरात्रि 2024 तिथि, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त, शुभ योग, महत्व, इस साल माता रानी का वाहन क्या है और इसके क्या संकेत क्या है |

चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त 2024 Chaitra Navratri 2024 Muhurat

  1. साल 2024 में चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 अप्रैल मंगलवार से शुरू होकर 17 अप्रैल बुधवार तक चलेगा|
  2. प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 8 अप्रैल प्रातःकाल 11:50 मिनट|
  3. प्रतिपदा तिथि समाप्त – 9 अप्रैल रात्रि 08:30 मिनट|
  4. कलश स्थापना शुभ मुहूर्त होगा – 9 अप्रैल प्रातःकाल 06:01 मिनट से प्रातःकाल 10:14 मिनट तक|
  5. कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त – 9 अप्रैल प्रातःकाल 11:57 मिनट से दोपहर 12:48 मिनट तक|

माता का वाहन और संकेत Chaitra Navratri 2024

शास्त्रों के अनुसार माता रानी का वाहन इस बात पर निर्भर करता है कि नवरात्रि किस दिन शुरू हो रहे हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार के दिन से हो रही है मान्यता है की जब भी नवरात्री मंगलवार से होती है तब माता रानी घोड़े पर सवार होकर आती है. ज्योतिष अनुसार यदि नव​रात्रि में माता रानी घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. माँ का घोड़े पर सवार होकर आना आने वाले समय में सत्ता में बड़ा बदलाव और प्राकृतिक आपदा का संकेत देता है इसके अलावा यह साधकों को जीवन में आ रहे सभी संकटों से भी छुटकारा मिलने के साकेत देता है.

चैत्र नवरात्रि शुभ योग 2024 Chaitra Navratri shubh yog 2024

हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण सुबह 07 बजकर 32 से हो रहा है। ये दोनों योग संध्याकाल 05 बजकर 06 मिनट तक रहेगा|

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

चैत्र नवरात्रि महत्व Chaitra Navratri matava

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दौरान मां भगवती और उनके नौ स्वरूपों की पूजा करने का विधान है मां की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से साधक को हर कष्ट से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है इसके साथ ही जातक के घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.

error: