विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त 2024 Vishwakarma Shubh Muhurat puja Vidhi 2024
विश्वकर्मा पूजा 2024 तिथि व शुभ मुहूर्त Vishwakarma Puja Shubh Muhurat 2024
- साल 2024 में विश्वकर्मा पूजा 16 सितम्बर सोमवार को की जायेगी|
- इस दिन सूर्य देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे|
- कन्या संक्रांति का क्षण होगा – 16 सितम्बर सायंकाल 07:53 मिनट पर|
- अभिजित मुहूर्त होगा – प्रातःकाल 11:51 मिनट से दोपहर 12:40 मिनट|
- लाभ-उन्नति मुहूर्त – प्रातःकाल 06:23 मिनट से प्रातःकाल 07:49 मिनट|
- अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त – प्रातःकाल 07:49 मिनट से प्रातःकाल 09:14 मिनट|
विश्वकर्मा पूजा विधि Vishwakarma Pooja Vidhi
विश्वकर्मा पूजा के दिन कार्यस्थल या घर पर रखे औजारों व मशीन आदि की साफ़-सफाई करे. प्रातःकाल स्नान के बाद पूजास्थल पर अष्टदल रंगोली बनाकर साबुत चावल, फल- फूल, रोली, सुपारी, धूप, दीपक, रक्षा सूत्र, दही, मिठाई, औजार, बही-खाते, आभूषण, कलश सभी सामग्री पूजास्थल पर रखे. अब विश्वकर्मा जी की तस्वीर स्थापित कर दीपक जलाकर सभी पूजा सामग्री चढ़ाये और आरती करें. इसके बाद विश्वकर्मा जी के मंत्र “ऊं विश्वकर्मणे नमः”का जाप श्री विश्वकर्मा चालीसा पढ़कर भोग लगाएं.
विश्वकर्मा पूजा उपाय Vishwakarma Puja Upay
- विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रात: काल स्नान आदि के बाद घर के मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर स्थापित करें। उनके सामने जल भरा कलश रखें। इसके बाद भगवन विश्वकर्मा जी को अक्षत, फल, फूलों से बनी माला, चंदन, सुपारी और पीली सरसों अर्पित करें। इस उपाय से आर्थिक परेशानिया दूर होने लगती है.
- भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा से पहले विष्णु जी की आराधना करना शुभ होता है.
- इस दिन पूजा के बाद अपने घर की चारों दिशाओं में पीली सरसों को छिड़काव करने से रिश्तो में मजबूती आती है
- विश्वकर्मा जयंती के दिन विश्वकर्मा जी को समर्पित मंत्रों का जाप करें।