महाशिवरात्रि पर करे ये खास उपाय Maha Shivratri Upay

महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्त 2023 Mahashivratri 2023 Shubh Muhurat

Maha Shivratri Upay पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्णा पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. साल 2023 में 18 फ़रवरी शनिवार के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा. इस दिन शिव भक्त व्रत उपवास कर महादेव का जलाभिषेक कर विधिवत उनकी पूजा अर्चना करेंगे. आज के दिन सौभाग्य में वृद्धि, कार्यो में सफलता व अविवाहित जातको द्वारा सुयोग्य जीवनसाथी के लिए कई उपाय किये जाते है. तो आइये जानते है महादेव को प्रसन्न करने और समस्त मनोकामनाओ को पूरा करने वाले ये उपाय क्या है|

महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2023 Maha Shivratri Date Time 2023

  1. महाशिवरात्रि का पर्व 18 फ़रवरी शनिवार के दिन मनाया जाएगा|
  2. चतुर्दशी तिथि शुरू होगी – 18 फ़रवरी रात्रि 08:02 मिनट पर|
  3. चतुर्दशी तिथि समाप्त होगी – 19 फ़रवरी सायंकाल 04:18 मिनट पर|
  4. निशिथ काल पूजा का समय होगा – 19 फ़रवरी सुबह 12:09 मिनट से 01:00 बजे तक|
  5. महाशिवरात्रि व्रत का पारण होगा – 19 फ़रवरी सुबह 06:56 मिनट से सायंकाल 03:24 मिनट|
  6. रात्रि प्रथम प्रहर पूजा का समय – सायंकाल 06:13 मिनट से रात्रि 09:24 मिनट
  7. रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा का समय – रात्रि 09:24 मिनट से प्रातः काल 12:35 मिनट
  8. रात्रि तृतीय प्रहर पूजा का समय – प्रातःकाल 12:35 मिनट से प्रातःकाल 03:46 मिनट
  9. रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा का समय – प्रातःकाल 03:46 मिनटसे प्रातःकाल 06:56 मिनट

महाशिवरात्रि उपाय Mahashivratri Upay

  1. यदि अविवाहित जातको के विवाह में किसी भी तरह की अड़चन आ रही है तो महा शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करने से विवाह योग जल्दी बनते है.
  2. धनप्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं । इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करते रहें।
  3. शिवरात्रि पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं इससे आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।
  4. शिवरात्रि पर भगवान शिव को तिल व जौ अर्पित करने चाहिए. मान्यता है कि तिल चढ़ाने से पापों का नाश व जौ चढ़ाने से सुख में वृद्धि होती है ।
  5. इस दिन नंदी यानि बैल को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है|

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. मान्यता है की शिवरात्रि पर जरूरतमंदो को भोजन कराने से आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती|
  2. आज के दिन जल में काले तिल मिलाकर ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करते हुए शिवलिंग का अभिषेक करना शुभ होगा|
  3. शास्त्रों के अनुसार शिवरात्रि के दिन घर में पारद के शिवलिंग की स्थापना करवाने से आर्थिक लाभ के योग बनते हैं ।
  4. संतान प्राप्ति के लिए शिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाकर 11 बार इनका जलाभिषेक करना शुभ होता है|
error: