फाल्गुन गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2023 Vinayak Chaturthi February 2023 Date

विनायक चतुर्थी पूजा विधि Vinayak Chaturthi Pooja Vidhi 

Vinayak Chaturthi February 2023 Vinayak Chaturthi February 2023 प्रत्येक माह में दो चतुर्थी तिथि पड़ती है एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में| कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी होती है. फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन व्रत रखकर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा की जाती हैं इस साल फाल्गुन शुक्ल विनायक चतुर्थी 23 फ़रवरी को कई शुभ योगो में मनाई जाएगी. मान्यता है की विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा का दर्शन अशुभ माना जाता है. आइये जानते है फाल्गुन विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त, वर्जित चंद्र दर्शन समय, पूजा विधि, शुभ योग,व्रत कथा और गणेश जी को पूजा में चढ़ाई जाने वाली उनकी प्रिय चीजों के बारे में|

फाल्गुन विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2023 Vinayak Chaturthi 2023

  1. साल 2023 में फाल्गुन शुक्ल विनायक चतुर्थी का व्रत 23 फरवरी गुरुवार को रखा जाएगा |
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 23 फरवरी प्रातःकाल 03:24 मिनट पर |
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 24 फरवरी प्रातःकाल 01:33 मिनट पर |
  4. मध्याह्न पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 23 फरवरी प्रातःकाल 11:26 मिनट से दोपहर 01:43 मिनट तक
  5. वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 23 फरवरी प्रातःकाल 08:54 से रात्रि 09:41 मिनट|

फाल्गुन विनायक चतुर्थी पूजा विधि Vinayak Chaturthi Vrat Puja Vidhi

चतुर्थी पर दोपहर के समय पूजा का विधान है. इस दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले और पूजा के शुभ मुहूर्त में पुनः शुद्ध होकर पूजा स्थल को गंगाजल से पवित्र कर ले और फिर गणेश जी की प्रतिमा पूजास्थल पर स्थापित करे. पूजा में भगवान गणेश जी को पीले फूलो की माला, धूप दीप, नैवेद्य, अक्षत और उनका प्रिय दूर्वा अर्पित करे इसके बाद लड्डुओं और मोदकों का भोग लगाए. अंत में व्रत कथा पढ़कर आरती करे. रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करे.

विनायक चतुर्थी शुभ योग Vinayak Chaturthi Shubh Yog 2023

इस साल फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी व्रत के दिन चार शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन प्रात:काल से ही शुभ योग बना है, जो रात 08:58 मिनट तक रहेगा. उसके बाद से शुक्ल योग प्रारंभ हो जाएगा, जो पूरी रात रहेगा. इसी दिन रवि योग सुबह 06:53 मिनट से अगले दिन प्रात: 03:44 मिनट तक रहेगा.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

पूजा में गणेश जी को क्या चढ़ाये Vinayak Chaturthi

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, कोई भी मंगल कार्य या शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है. यदि आप चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करने जा रहे हैं तो ऐसे में पूजा के दौरान उन्हें दूर्वा या दूब घास जरूर अर्पित करे. सिंदूर का तिलक लगाए और गणेश को लाल फूल जरुर चढ़ाएं. भगवान गणेश जी को यह बेहद पसंद है.  कहा जाता है की आज के दिन इन चीजों को पूजा में शामिल करने से आपकी पूजा जल्दी स्वीकार होती है और गणेश जी आपकी मनोकामना को जल्द ही पूरा करते है.

error: