विजया एकादशी शुभ मुहूर्त 2023 | Vijaya Ekadashi 2023 Date

विजया एकादशी पूजा विधि Phalgun Vijaya Ekadashi Puja Vidhi 2023

Vijaya Ekadashi 2023 DateVijaya Ekadashi 2023 Date पंचांग के अनुसार प्रत्येक मास में दो बार एकादशी पड़ती है. शास्त्रों में एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु व माँ लक्ष्मी जी का विधि-विधान से पूजन, दान-पुण्य के कार्य व व्रत करने से कार्यो में विजय प्राप्त होती है इस बार विजय एकादशी व्रत दो दिन पड़ रहा है. आइये जानते है साल 2023 में फाल्गुन मास विजया एकादशी व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले महाउपाय क्या है.

विजया एकादशी शुभ मुहूर्त 2023 Vijaya Ekadashi Date Time 2023

  1. साल 2023 में विजया एकादशी 16 और 17 फ़रवरी दो दिन होगी|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 16 फरवरी प्रातःकाल 05:32 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 17 फरवरी प्रातःकाल 02:49 मिनट पर|
  4. उदया तिथि के आधार पर एकादशी व्रत 16 फ़रवरी को रखा जायेगा|
  5. वही वैषणव भक्त एकादशी व्रत 17 फ़रवरी को रखेंगे|
  6. पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 17 फरवरी प्रातःकाल 08:01 मिनट से 09:13 मिनट|
  7. वैष्णव एकादशी के लिए पारण का समय होगा- 18 फरवरी प्रातःकाल 06:57 मिनट से 09:12 मिनट|

विजया एकादशी पूजा विधि Vijaya Ekadashi Vrat puja Vidhi

एकादशी के नियम दशमी से ही मान्य होते है ऐसे में दशमी के दिन सात्विक भोजन ग्रहण करे. अगले दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले और पूजास्थल पर भगवान् विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित करे. पूजास्थल में एक वेदी बनाकर उस पर सप्त धान रखें। इस पर जल कलश स्थापित कर इसमें आम या अशोक के पत्तों लगा ले। अब भगवान विष्णु की प्रतिमा को पीले पुष्प, ऋतुफल, तुलसी आदि अर्पित कर धूप-दीप जलाकर आरती करे। भगवन विष्णु को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाए. इसके बाद व्रत कथा पढ़े या सुने और फिर आरती कर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। अगले दिन द्वादशी तिथि को व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन व दान दक्षिणा देकर विदा करे.

विजया एकादशी उपाय Vijaya Ekadashi Upay 2023

  1. मनचाहा फल की प्राप्ति के लिए विजया एकादशी के दिन स्नान के बाद सर्वप्रथम सूर्य भगवान को जल अर्पित करें. इसके बाद भगवान श्री राम की पूजा करें. पूजा में केले, लड्डू, लाल फूल, चंदन की अगरबत्ती करें और दीपक जलाकर पूजा करें इसके बाद ‘ॐ सिया पतिये राम रामाय नमः’ मंत्र का जाप करें.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. विजया एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाकर तुलसी की 11 परिक्रमा करे.
  2. अगर आप लंबे समय से अच्छी नौकरी का सपना देख रहे है तो विजया एकादशी के दिन जल से भरे कलश पर आम के पत्ते डालकर इस पर जौ से भरा पात्र रखें और एक दीपक जलाएं। साथ ही 11 लाल फूल, 11 फल और मिठाई भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी जी को अर्पित कर पूजा करें। इसके बाद ‘ओम नारायणाय लक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करे.
error: