वैशाख बुद्ध पूर्णिमा चंद्रग्रहण 2021 Vaishakh Poornima Chandragrahan 2021

वैशाख पूर्णिमा 2021 Vaishakh Buddha Poornima Maas Purnima Puja Vidhi 2021

Vaishakh Poornima Chandragrahan 2021Vaishakh Poornima वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है। इस दिन भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव मनाया जाता है. शास्त्रों में बैशाख माह की पूर्णिंमा बेहद ख़ास मानी जाती है लेकिन इस बार साल 2021 में बुद्ध पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है जिस कारण यह दिन बेहद महत्वपूर्ण होगा. पूर्णिमा के दिन श्री हरि विष्णु जी की पूजा और गंगा स्नान का विशेष महत्व है आज हम आपको वैशाख बुद्ध पूर्णिमा और इस दिन लगने जा रहे चंद्रग्रहण की सही तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, चंद्रग्रहण का समय और इस संयोग में किये जाने वाले बेहद ख़ास उपाय के बारे में बताएँगे.

वैशाख पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2021 Vaishakh Buddha Poornima Purnima 2021 Shubh Muhurat

  • साल 2021 में बुद्ध पूर्णिमा 26 मई बुधवार को है |
  • पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 25 मई रात्रि 08:29 मिनट पर|
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 26 मई दोपहर 04:43 मिनट पर|

चंद्र ग्रहण समय व सूतक काल Chandragrhan timing 2021

  1. साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण 26 मई बुधवार पूर्णिमा के दिन लगेगा.
  2. उपच्छाया से पहला स्पर्श – दोपहर 02:18 मिनट पर
  3. चन्द्र ग्रहण परमग्रास होगा – शाम 04:48 मिनट
  4. उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श – शाम 07:19 मिनट
  5. चन्द्रग्रहण प्रारंभ होने का समय होगा – 02:16 मिनट
  6. चन्द्रग्रहण समाप्त होने का समय होगा – 7:21 मिनट

वैशाख बुद्ध पूर्णिमा पूजा विधि Vaishakh Buddha Poornima Purnima puja vidhi

बुद्ध पूर्णिमा पर लगने वाला ये चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है जिसमे किसी भी तरह के धार्मिक कार्यों पर पाबंदी नहीं होती है इसलिए इस दिन सूतक काल मान्य नहीं होगा. वैशाख पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान से पहले व्रत का संकल्प लेकर पवित्र नदी, कुंड घर पर ही स्नान करें. स्नान के पश्चात सूर्य मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दे. इसके बाद विधिवत भगवान मधुसूदन की पूजा कर उन्हें नैवेद्य अर्पित करना चाहिए और अंत में जरूरतमंदो को दान-दक्षिणा दें।

वैशाख पूर्णिमा उपाय Vaishakh Buddha Poornima Purnima upay

ज्योतिषानुसार पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओ और आकृति में होता है। यह दिन माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है मान्यता है की इस तिथि के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होने लगती है। आइये जानते है इस दिन किये जानें वाले इन्ही ख़ास उपायों के बारे में.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  1. वैशाख पूर्णिमा के दिन धन और वैभव की प्राप्ति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाकर घर में माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए।
  2. दिन मां लक्ष्मी की प्रसन्न करने के लिए 11 गोमती चक्र और हल्दी की गांठ का पूजा के समय तिलक कर अगले दिन इन्हें अपनी तिजोरी या पैसों के स्थान में रख लें इससे जीवन में धन वैभव और समृद्धि का हमेशा बनी रहती है।
  3. इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर ” ऊँ रुद्राय” नमः मंत्र का जाप करने से आपको माता लक्ष्मी के साथ भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
  4. वैशाख पूर्णिमा के दिन अपनी जरूरत के अनुसार दान पुन्य करें।
error: