साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण कब लगेगा Last Solar Eclipse 2024 Date
सूर्यग्रहण 2024 तिथि व समय Solar Eclipse 2024
- साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर को आश्विन मास की अमवस्या पर लगेगा|
- भारतीय समयनुसार ग्रहण रात 09:13 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 03:17 मिनट पर समाप्त होगा|
- ग्रहण की कुल अवधि करीब 6 घंटे 4 मिनट की होगी|
ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं Solar Eclipse 2024
साल 2024 का ये दूसरा सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात के समय लग रहा है जिस वजह से यह भारत में नजर नहीं आएगा। ऐसे में भारत में इसका सूतककाल भी मान्य नहीं होगा|
सूर्यग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई देगा Solar Eclipse 2024
ज्योतिष अनुसार यह ग्रहण ब्राजील, कूक आइलैंड, चिली, पेरू, होनोलूलू, अंटार्कटिका, अर्जेंटीना, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, आर्कटिक, फिजी, उरुग्वे, ब्यूनस आयर्स और बेका आइलैंड आदि देशों में ही देखा जा सकेगा|
सूर्यग्रहण के दौरान क्या करे Surya Grahan 2024
- ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रहण काल के दौरान अपने इष्ट देवी देवताओ और सूर्य मंत्रों का जाप करना चाहिए.
- सूर्यग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है इसीलिए ऐसी मान्यता है की ग्रहण का सूतककाल लगने से पहले ही खाने-पीने सभी चीजों में तुलसी या कुशा के पत्ते डालकर रख लेने चाहिए और ग्रहण समाप्त होने के बाद ही इन्हे निकालना चाहिए.
- ग्रहण काल के दौरान पूजास्थल को भी परदे से ढककर रखना चाहिए.
- ग्रहण समाप्त होने के बाद घर में गंगाजल का छिडकाव कर घर को शुद्ध करना चाहिए.
- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करना और फिर जरूरतमंद या ब्राह्मणो को दान करे इससे ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव कम होता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
सूर्यग्रहण के दौरान क्या ना करे Surya Grahan 2024
- ग्रहण के सूतक काल लगने के बाद घर में न तो भोजन पकाना चाहिए और न ही उसे ग्रहण करे हलाकि शास्त्रों में बीमार, बूढ़े और बच्चो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
- ग्रहण काल के दौरान मंदिर में प्रवेश और भगवान की मूर्ति को स्पर्श करना वर्जित होता है ऐसे में इस दौरान पूजा पाठ के कार्य नहीं करने चाहिए.
- मान्यता है की ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारातमक शक्तिया प्रभावी रहती है इसीलिए गर्भवती महिलाओ को सूर्यग्रहण की छाया से बचना चाहिए.
- ग्रहण के समय बाल काटना, नाखून, दाढ़ी-मूछ नहीं बनवानी चाहिए.
- ग्रहण को खुली आँखों से नहीं देखना चाहिए.