8 अप्रैल 2024 साल का पहला सूर्यग्रहण सूतक का समय Suryagrahan 2024 Date Time

साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण कब लगेगा First Solar Eclipse 2024 Date

Suryagrahan 2024 Date TimeSuryagrahan 2024 Date Time ज्योतिष अनुसार साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल सोमवार के दिन लगने जा रहा है ग्रहण एक ऐसी खगोलीय घटना है जिसे ज्योतिष में शुभ नहीं माना जाता. साल का ये पहला ग्रहण सूर्यग्रहण बेहद ख़ास माना जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्यग्रहण चैत्र मास की अमावस्या को लगेगा. चैत्र नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले यह ग्रहण लगेगा. आइये जानते है साल 2024 के पहले सूर्यग्रहण का समय, ये ग्रहण क्यों खास है, ग्रहण कहाँ दिखाई देगा और इस दौरान क्या करे क्या न करे|

सूर्यग्रहण की खासियत Suryagrahan 2024

ज्योतिषानुसार 8 अप्रैल को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। यह सूर्य ग्रहण काफी देर तक चलेगा. इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे 25 मिनट की होगी| माना जा रहा है कि लंबे समय तक चलने वाला सूर्य ग्रहण करीब 50 साल बाद फिर से लगेगा। सूर्य ग्रहण के दौरान जिन-जिन इलाकों में ग्रहण दिखेगा वहां काफी देर तक धरती में अंधेरा छा जाएगा।

सूर्यग्रहण का समय और सूतककाल Suryagrahan Date time

  1. पंचांग के अनुसार साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल सोमवार को चैत्र कृष्ण अमावस्या पर लगेगा.
  2. भारतीय समयनुसार ग्रहण 8 अप्रैल को रात 09:12 मिनट से मध्य रात्रि 01:25 मिनट पर समाप्त होगा.
  3. सूर्यग्रहण का सूतक ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले आरंभ होता है हालाँकि यह ग्रहण भारत में नहीं देखा जायेगा जिस कारण इसका सूतककाल मान्य नहीं होगा.

सूर्यग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई देगा Suryagrahan Kahan Kahan Dikhega

8 अप्रैल को लगने वाला साल का पहला सूर्यग्रहण कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, नीदरलैंड, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत दुनिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा।

सूर्यग्रहण – क्या करे क्या न करे Surya Grahan Do Not These Things

  • शास्त्रों के अनुसार ग्रहण काल के दौरान अपने इष्ट देवी देवताओ और सूर्य मंत्रों का जाप करना लाभकारी माना जाता है.
  • ग्रहण लगने से पहले खाने पीने चीजों में तुलसी की पत्ती डालनी चाहिए और ग्रहण समाप्त होने के बाद इन्हे निकाल दे.
  • ग्रहण काल के दौरान किसी भी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है ग्रहण के समय पूजा स्थल को किसी पर्दे से ढककर रखना चाहिए.
  • ग्रहण के सूतक काल लगने के बाद घर में न तो भोजन पकाना चाहिए और न ही उसे ग्रहण करे हलाकि शास्त्रों में बीमार, बूढ़े और बच्चो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
  • ग्रहण के समय बाल काटना, नाखून, दाढ़ी-मूछ, कलह और गुस्सा न करे.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारातमक शक्तिया प्रभावी रहती है इसीलिए गर्भवती महिलाओ को सूर्यग्रहण की छाया से बचना चाहिए.
  • ग्रहण को खुली आँखों से नहीं देखना चाहिए.
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद घर में गंगाजल का छिडकाव करना शुभ माना जाता है.
  • ग्रहण समाप्त होने पर स्नान कर दान करने से ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है.
error: