X

सूर्यग्रहण कब लगेगा 2025 Surya Grahan 2025 Kab Lagega

सूर्यग्रहण सूतक काल का समय Sun Eclipse Sutak Time 2025

Surya Grahan 2025 Kab Lagega   ज्योतिष अनुसार साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण बेहद खास माना जा रहा है. साल का ये आखिरी सूर्यग्रहण आश्विन अमावस्या को लग रहा है. इस दिन पितृ पक्ष का समापन होगा. धार्मिक दृष्टि से ग्रहण को अशुभ माना जाता है. आइये जानते है आश्विन अमावस्या के दिन लगने जा रहे साल के दूसरे और अंतिम सूर्यग्रहण की तिथि, ग्रहण भारत में लगेगा या नहीं, ग्रहण कितने बजे शुरू होगा, ग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई देगा, सूतक काल का समय और ग्रहण के बाद क्या दान करे|

सूर्यग्रहण कब लगेगा Suryagrahan Kab Lagega 2025

  1. साल 2025 का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण आश्विन अमावस्या के दिन यानि 21 सितम्बर रविवार के दिन लगेगा.
  2. इस दिन सर्वपितृ अमावस्या के साथ श्राद्ध पक्ष का समापन किया जायेगा

सूर्यग्रहण का समय Suryagrahan Date time

  1. भारतीय समयनुसार ग्रहण रात 10:59 मिनट से शुरू होगा और देर रात 03:23 मिनट तक रहेगा।
  2. ग्रहण का मध्यकाल रात्रि 01:11 मिनट पर होगा

सूर्यग्रहण सूतक का समय Surya Grahan Time

सूर्यग्रहण का सूतक काल करीब 12 घंटे पहले शुरू होता है. 21 सितम्बर को लगने जा रहे साल के दूसरे सूर्यग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले शुरू हो जायेगा | भारत में ग्रहण नहीं दिखाई देगा ऐसे में यहाँ इसका सूतक मान्य नहीं होगा.

सूर्यग्रहण कहां दिखाई देगा Surya Grahan Kahan Dikhai Dega

ज्योतिष अनुसार साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फिजी, अटलांटिका महासागर न्यूजीलैंड में दिखाई देगा|

ग्रहण के बाद क्या दान करे Suryagrahan Daan

  1. शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण के बाद पवित्र नदी या घर पर गंगाजल मिले जल से स्नान करने के बाद जरूरतमंदों को चना, गेहूं, गुड़, चावल, दाल, वस्त्र, काले तिल का दान करने से राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है,
  2. सूर्यग्रहण के बाद दूध, चीनी और चावल का दान करना भी शुभ होता है. कहते हैं कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है

 

Related Post