सावन का दूसरा सोमवार विधि उपाय Second Sawan Somwar 2022 Vrat Vidhi

सावन सोमवार पूजा विधि Sawan Somwar Puja Vidhi

Second Sawan Somwar 2022 Vrat VidhiSecond Sawan Somwar 2022 Vrat Vidhi सावन का पवित्र महीना है. सावन के पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है। सोमवार के आराध्य देव भी भगवन शिव है. ऐसे में सावन के महीने में आने वाले सोमवार बहुत ही खास माने जाते है. मान्यता है की सावन सोमवार को शिव पार्वती की पूजा से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ज्योतिष अनुसार इस बार सावन के दूसरे सोमवार के दिन कई शुभ बनेंगे जिससे इस दिन का महत्व कहीं अधिक होगा आज हम आपको साल 2022 में सावन का दूसरा सोमवार कब है, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.

सावन का दूसरा सोमवार कब है Sawan Dusra Somwar

पंचांग के अनुसार साल 2022 में सावन का दूसरा सोमवार व्रत 25 जुलाई को रखा जायेगा. इस दिन श्रावण मास के कृष्ण पक्ष कामिका एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा. साथ ही इस दिन सावन मास का पहला कृष्ण प्रदोष व्रत भी रखा जायेगा| सावन सोमवार और प्रदोष एक ही दिन होने से यह तिथि बहुत ही शुभ होगी.

दूसरा सावन सोमवार योग 2022 Sawan Somawar Shubh Yog

ज्योतिष अनुसार सावन महीने के दूसरे सोमवार के दिन यानि की 25 जुलाई को मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. इस दिन ध्रुव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग रहेंगे. इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में प्रात: 11:33 मिनट तक रहेगा इसके बाद मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. इसके अलावा इस दिन कई अन्य शुभ योगो का भी निर्माण होगा ऐसे में इस दिन की गयी पूजा का फल जातक को कई गुना अधिक प्राप्त होने की संभावना है.

सावन सोमवार व्रत विधि Sawan Somwar Vrat Vidhi

Second Sawan Somwar 2022 Vrat Vidhi सावन सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प ले और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव कर घर को शुद्ध कर ले. अब शिव पूजा के लिए सफ़ेद चन्दन, चावल, कपूर, धूप-दीप, बेलपत्र, धतूरा, शमी के पुष्प, दूध से बनी मिठाई आदि चीजे रख ले. सबसे पहले दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगाजल, और गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करे फिर स्वच्छ जल से उन्हें स्नान कराये. अभिषेक के बाद सभी पूजन सामग्री अर्पित करे. शिवजी के अभिषेक के दौरान ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहे. अब भगवन शिव को भोग के रूप में दूध से बनी मिठाई या चावलों से बनी खीर का भोग लगाए. पूजन के पश्चात सावन सोमवार व्रत कथा पढ़े या सुनें। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण करें इस प्रकार सावन सोमवार के दिन किया गया व्रत और पूजन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

सावन सोमवार के दिन क्या करे Sawan Somwar Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार सावन सोमवार के दिन सोम प्रदोष व्रत का शुभ संयोग अधिक शुभफलदाई सिद्ध होगा इसीलिए इस दिन आपको भगवान शिव की पूजा के बाद दान-पुण्य के कार्य करना चाहिए.
  2. सावन सोमवार के दिन पति-पत्नी दोनों को मिलकर शाम के समय शिव जी के समक्ष गाय के घी का दीपल जलाकर शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. धार्मिक मान्यता अनुसार, सावन सोमवार के दिन भगवान शिव और मां पार्वती को चावल की खीर का भोग लगाना शुभ होता है.
  2. सावन सोमवार के दिन साफ़ जल में में दूध व काला तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.
  3. सावन सोमवार का व्रत रखने वाले जातको या फिर अगर आप व्रत न भी रखे तो पूजा में 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं, इससे आपकी सभी मनोकामनाएं भोलेनाथ पूर्ण करते है.
error: