सावन का आखिरी सोमवार पूजा विधि Sawan Somwar Vrat Vidhi

सावन माह पूजा विधि Sawan Somwar Puja Vidhi

Sawan Somwar Vrat VidhiSawan Somwar Vrat Vidhi पंचांग के अनुसार हिंदी माह का पांचवां महीना सावन का होता है सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को बहुत ही अधिक प्रिय है. इसके अलावा सावन माह के सोमवार शिव पूजा और जलाभिषेक के लिए सबसे उत्तम माने जाते हैं। इस साल सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिसमे तीन सोमवार बीत चुके हैं और अब सावन का चौथा यानि की आखिरी सोमवार आने वाला है. आज हम आपको साल 2022 सावन के आखिरी सोमवार व्रत की सही तिथि, पूजा विधि, शुभ योग और इस दिन ध्यान राखी जाने वाली कुछ जरूरी बातो के बारे में बताएँगे.

सावन का आखिरी सोमवार कब है sawan somwar dates 2022

सावन में आने वाले सभी सोमवार व्रत विशेष होते है लेकिन इन सबमे पहले और अंतिम सावन सोमवार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. सावन सोमवार के व्रत में कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त किया जा सके. पंचांग के अनुसार साल 2022 में सावन का आखिरी सोमवार व्रत 8 अगस्त के दिन रखा जायेगा| इसी दिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी का भी व्रत किया जाएगा.

सावन सोमवार पूजा का शुभ मुहूर्त Sawan Somwar Shubh Muhurat 2022

पंचांग के अनुसार सावन माह का अंतिम सोमवार व्रत सावन पुत्रदा एकादशी और रवि योग के शुभ संयोग में रखा जायेगा. रवि योग इस दिन 8 अगस्त को सुबह 5:46 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 2:37 मिनट तक रहेगा।

सावन सोमवार व्रत विधि Sawan Somwar Vrat Vidhi

सावन के चौथे और आखिरी सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करे और व्रत का संकल्प ले सबसेपहले सूर्य को जल अर्पित करे क्योंकि इस दिन रवि योग का खास संयोग है. शुभ मुहूर्त में शिव मंदिर या घर में शिवलिंग की विधिवत पूजा करें. सबसे पहले शिवजी का पंचामृत से अभिषेक करे फिर सफ़ेद चन्दन, चावल, कपूर, धूप, बत्ती, बेलपत्र, धतूरा, शमी के पुष्प अर्पित करे.

शिवजी के अभिषेक और पूजन सामग्री अर्पितकरते समय ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहे. अब भगवन शिव को भोग के रूप में दूध से बनी मिठाई या चावलों से बनी खीर का भोग लगाए. इसके बाद शिव चालीसा और सोमवार व्रत कथा का पाठ करे. अंत में आरती कर प्रसाद वितरण करें. इस प्रकार सावन सोमवार के दिन किया गया व्रत और पूजन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

सावन सोमवार व्रत के नियम Sawan Somwar Niyam

  • सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करे और व्रत का संकल्प लें। इसके बाद ही शिव पूजन करना चाहिए.
  • आज के दिन सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा करनी चाहिए.
  • भगवान शिव की पूजा में तुलसी और केतकी के फूलों का इस्तेमाल न करें।
  • शास्त्रों के अनुसार अगर आप सावन सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो ध्यान रखे की आज के दिन सात्विक भोजन ही ग्रहण करे.
  • सावन सोमवार व्रत के दौरान शिव चालीसा, शिव कवच और शिव मंत्रो का जाप करे.
  • पूजा में भगवान शिव को बेलपत्र और धतूरा अवश्य अर्पित कर शक्कर का भोग लगाएं,

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  • शिवजी की पूजा करते समय ध्यान रखे की शिवलिंग पर हल्दी और सिंदूर न चढ़ाएं।
  • व्रत के दिन व्रती को किसी भी तरह के बुरे विचार मन में नहीं लाने चाहिए.
  • सावन सोमवार के दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती, भगवान गणेश, नंदी और कार्तिकेय की पूजा भी करनी चाहिए.
error: