सावन माह पूजा विधि Sawan Somwar Puja Vidhi
Sawan Somwar 2023 सावन का महीना भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है सावन के सोमवार पर व्रत रखने से शिव-गौरी की कृपा प्राप्त होती है. इस साल सावन में 8 सोमवार है. शिव भक्तो को सावन के हर सोमवार का बेसब्री से इंतजार रहता हैं. इस दिन शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है. आइये जानते है साल 2023 में सावन का तीसरा सोमवार व्रत कब है, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, शुभ योग और इस दिन किये जाने वाले कुछ विशेष उपाय क्या है.
तीसरा सावन सोमवार कब है Sawan Third Somwar Dates 2023
- सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को पड़ेगा|
- ये सावन के अधिकमास का सोमवार होगा|
- अधिकमास में सावन सोमवार का व्रत करने से व्रती को भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों की कृपा प्राप्त होगी|
तीसरा सावन सोमवार शुभ योग 2023 Sawan Somwar Shubh Yog
- पंचांग के अनुसार सावन के तीसरे सोमवार पर रवि और शिव योग का संयोग बनेगा|
- शिव योग में की गई शिव उपासना से हर कार्य में सफलता मिलती है|
- वहीं मान्यता है की रवि योग में अशुभ घड़ी भी शुभ हो जाती है|
- शिव योग होगा – 23 जुलाई, दोपहर 02.17 मिनट से 24 जुलाई दोपहर 02.52 मिनट|
- रवि योग होगा – सुबह 05.38 मिनट से रात 10.12|
सावन सोमवार व्रत विधि Sawan Somwar Vrat Vidhi
सावन के तीसरे सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करे और व्रत का संकल्प ले. इस दिन रवि योग का संयोग है इसीलिए सूर्य को जल अर्पित करे. अब शिव मंदिर या घर में शिवलिंग की विधिवत पूजा करें. शिवजी का पंचामृत से अभिषेक करे फिर सफ़ेद चन्दन, चावल, कपूर, धूप, बत्ती, बेलपत्र, धतूरा, शमी के पुष्प ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए अर्पित करे, खीर का भोग लगाए. इसके बाद शिव चालीसा और सोमवार व्रत कथा का पाठ करे. अंत में आरती करें.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
तीसरा सावन सोमवार उपाय Sawan Somwar Upay
- यदि कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्यी चल रही है तो सावन के तीसरे सोमवार पर काला तिल शिवलिंग पर चढ़ाना शुभ होता है.
- जीवन में सुख और धन वृद्धि के लिए सावन के तीसरे सोमवार को पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें।
- सावन सोमवार के दिन पूजा के बाद महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।
- सावन के महीने में शिवजी का रूद्राभिषेक करने की बड़ी मान्यता है इस माह में अगर आप 1 लोटा जल शिवजी को अर्पित कर देते है तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है|
- सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाने से मानसिक तनाव दूर होता है|