Sawan Purnima 2021 Shubh Sanyog सावन पूर्णिमा तिथि शुभ मुहूर्त 2021

सावन पूर्णिमा 2021 Rakhi Purnima 2021

Sawan Purnima 2021 Shubh Sanyog Sawan Purnima 2021 Shubh Sanyog  पंचांग के अनुसार श्रावण मास में आने वाली पूर्णिमा तिथि को सावन या श्रावणी पूर्णिमा कहते है। इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है साथ ही इसी दिन पवित्र नदियों में स्नान कर दान, पुण्य करने का भी बहुत महत्व है। इस दिन बहने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई भी अपनी बहनो को उनकी रक्षा का वचन देते है. ज्योतिष अनुसार साल 2021 में सावन पूर्णिमा के दिन बेहद शुभ योग बनेगे जिस कारण इस तिथि का महत्व और भी अधिक होगा| आज हम आपको साल 2021 सावन पूर्णिमा शुभ योग राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और श्रावण पूर्णिमा पर किये जाने वाले कुछ विशेष कार्यो के बारे में बताएँगे.

राखी पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2021 Raksha Bandhan 2021 Shubh Muhurat

  1. साल 2021 में रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त रविवार के दिन मनाया जाएगा.
  2. पूर्णिमा तिथि शुरू होगी – 21 अगस्त शाम 07:00 बजे|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 22 अगस्त शाम 05:31 मिनट पर|
  4. रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय होगा – 22 अगस्त सुबह 06:15 मिनट शाम 05:31 मिनट|
  5. रक्षा बन्धन अपराह्न मुहूर्त होगा – 22 अगस्त शाम 01:42 मिनट से रात्रि 04:18 मिनट तक|
  6. भद्रा काल समाप्ति का समय होगा- प्रातःकाल 06:15 मिनट पर|

सावन पूर्णिमा शुभ योग Sawan Purnima shubh Yog 2021

Sawan Purnima 2021 Shubh Sanyog   इस साल सावन मास की पूर्णिमा और रक्षाबंधन 22 अगस्त को मनाया जाएगा ज्योतिष अनुसार इस बार सावन पूर्णिमा के दिन शोभन योग बन रहा है जो की 22 अगस्त की सुबह 10:34 मिनट तक रहेगा| यह योग मांगलिक कार्यो के लिए बहुत शुभ होता है इसके साथ ही इस दिन शाम को 7:40 मिनट तक घनिष्ठा योग रहेगा. ज्योतिष अनुसार घनिष्ठा नक्षत्र में रक्षाबंधन भाई बहिन के प्रेम को बढ़ाने वाला होगा. इसके साथ ही इस बार भद्राकाल न होने की वजह से दिनभर में किसी भी समय राखी बांधी जा सकती है.

श्रावण पूर्णिमा पूजा विधि Sawan Purnima puja vidhi

Sawan Purnima 2021 Shubh Sanyog   शास्त्रों में अनुसार सावन पूर्णिमा सावन मास का अंतिम दिन होता है. इसी दिन रक्षाबंधन भी मनाया जाता है इसीलिए आज के दिन बहनो को भाइयो की कलाई पर रक्षा-सूत्र या राखी बांधनी चाहिए. पूर्णिमा के दिन पितरो का तर्पण करना चाहिए इससे उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है साथ ही इस दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए. सावन पूर्णिमा के दिन शिवजी का रूद्राभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. रात्रि में चद्रोदय के बाद चन्द्रमा को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न करनी चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

सुख वैभव के लिए करे ये काम Sawan Purnima Upay

  1. राखी पूर्णिमा श्रावण माह का अंतिम दिन है इसलिए इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में विशेष लाभ मिलते है. यदि आप इस दिन भगवन शिव का जलाभिषेक कर उन्हें बेलपत्र चढ़ाये तो यह बहुत ही शुभ होता है.
  2. श्रावण पूर्णिमा पर रक्षाबंधन मनाने की परंपरा है इस दिन अपने इष्ट देव का पूजन कर भाइयो की कलाई पर रक्षासूत्र बांधना चाहिए.
  3. श्रावण पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान कर गाय को चारा खिलाना चाहिए।
  4. इस दिन चीटियों को बूरा और मछलियों को आटें की गोली बनाकर खिलाने से सभी परेशानिया दूर होने लगती है.
  5. श्रावण पूर्णिमा के दिन किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को भोजन अवश्य करवाकर अपनी श्रद्धा के अनुसार दान दक्षिणा देकर उन्हें विदा करना चाहिए।
  6. इस दिन श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी पूजा कर उन्हें रक्षासूत्र अर्पित करना चाहिए।
  7. श्रावण पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं में होता है इसीलिए यदि इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाय तो व्यक्ति को चंद्रदोष से मुक्ति मिलती है।
error: